नई दिल्ली। अगर आप उन लोगों की कैटेगरी में शामिल हैं, जो सरकारी नौकरी को एक लाइफ इंश्योरेंस की तरह देखते हैं और उसे पाने के लिए जी जान से परीक्षा पास करने की तैयारियों में जुटे हैं, फिर उसके लिए भले ही कितनी मेहनत करनी पड़े, कितना भी पढ़ना पड़े। अगर आपने ठान ली है कि नौकरी तो सरकारी ही करनी है, तो आपके लिए खुशखबरी है। देश के कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकाली गई हैं, जिन पर आवेदन करके आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं। सरकार ने महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, UPPCL, आर्मी पब्लिक स्कूल, आरके पुरम, सिकंदराबाद, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशुधन सहायक में वेकेंसी निकली है। हम यहां आपको सरकारी नौकरी से जुड़े कई विभागों की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं। आप इन विभागों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनकी शर्तों और नियमों को पूरा करते हुए इच्छुक पद पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के बाद उसका प्रिंट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित अवश्य रख लें।
बिहार की महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, 15,000 रुपए मिलेगा वेतन
बिहार सरकार के तहत महिला एवं बाल विकास निगम ने काउंसलर महिलाओं के लिए 213 पदों पर भर्ती निकाली है। राज्य के समाज कल्याण विभाग के इन पदों पर आवेदन करने के लिए 18 से 40 वर्ष तक की महिलाएं इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.wdc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 जून 2022 निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को 15000 रूपये का वेतन दिया जाएगा।
UPPCL ने कुल 38 पदों पर निकाली भर्ती
यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने समूह ग के तहत शिविर सहायक ग्रेड 3 के कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की कुल संख्या 38 है। इच्छुक आवेदक इन पदों पर अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट, upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जून 2022 और आवेदकों की उम्र 21-40 निर्धारित की गई है।
आर्मी पब्लिक स्कूल, सिकंदराबाद में शिक्षक के 42 पदों पर निकली भर्ती
आर्मी पब्लिक स्कूल, आरके पुरम, सिकंदराबाद में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राइमरी टीचर के कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार, जो इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, वो आर्मी पब्लिक स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट apsrkpuram.edu.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। शिक्षक के इन पदों पर भर्ती के लिए फ्रेश कैंडिडेट्स की उम्र 40 साल से कम और अनुभवी उम्मीदवार की उम्र 57 वर्ष से कम तय की गई है।
पशुधन सहायक के 1436 पदों पर रिक्ति, 85,500 तक मिलेगी सैलरी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशुधन सहायक भर्ती में 300 पदों की बढ़ोतरी करते हुए कुल 1436 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें 197 पद टीएसपी एरिया और 1239 पद नॉन टीएसपी एरिया के शामिल हैं। जिसके लिए 4 जून को रिटन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आयु-सीमा 18 से 40 निर्धारित की गई है, हालांकि आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।