नई दिल्ली। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार ने पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, भारत डायनामिक्स, दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल समेत कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकाली हैं, जिन पर आवेदन करके आप लाभ पा सकते हैं। हम यहां आपको सरकारी नौकरी से जुड़े कई विभागों की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं। आप इन विभागों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनकी शर्तों और नियमों को पूरा करते हुए इच्छुक पद पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के बाद उसका प्रिंट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित अवश्य रख लें।
PSSSB ने विलेज डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजर के कुल 792 पदों पर आमंत्रित किए आवेदन
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Punjab Subordinate Service Selection Board ) जल्द ही विलेज डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजर के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करने जा रही है। पदों की कुल संख्या 792 है। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 15 मई 2022 से शुरू होगी। ऑनलाइन ओवदन करने के लिए 18-37 साल के योग्य उम्मीदवार PSSSB की अधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकाली भर्ती
रक्षा मंत्रालय की कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने एक विज्ञापन जारी कर कई विभागों में प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट के कुल 80 पदों पर एक वर्ष की संविदा अवधि के आधार पर योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि, इस अवधि को तीन वर्ष और आगे भी बढ़ाने की संभावना बन सकती है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कल यानी 14 मई 2022 से स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट, bdl-india.in पर जाकर 4 जून 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
SSC ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के 554 पदों पर पर आमंत्रित किए आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के कुल 554 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 17 मई 2022 से शुरू होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास अभ्यर्थी, जिन्हें टाइपिंग का ज्ञान हो, 16 जून 2022 तक इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 18-25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।