(21अगस्त 2022,5:15 PM) Government Job: 19900 से 56900 तक मिलेगी सेलेरी
JSSC JOB: चयनित उम्मीदवारों को 19900 से 56900 रूपये तक का वेतन दिया जाएगा। हालांकि, ये वेतन विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग वेतन दिया जाएगा।
(21अगस्त 2022,4:15 PM) Government Job: 35 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई
JSSC JOB: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु-सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
(21अगस्त 2022,3:50 PM) Government Job: उम्मीदवारों के पास इन योग्यताओं का होना है आवश्यक
JSSC JOB: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा से 1 वर्ष के कोर्स का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
(21अगस्त 2022,2:50 PM) Government Job: कुल 455 पदों पर मांगे गए है आवेदन
JSSC JOB: इन पदों की कुल संख्या 455 तय की गई है।
(21अगस्त 2022,2:00 PM) Government Job: इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
JSSC JOB: भर्ती के लिए निकाले गए इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू हो जाएगी, जो 10 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगी।
(21अगस्त 2022,1:00 PM) Government Job: JSSC ने उद्योग विभाग ने 455 पदों पर निकाली भर्ती, लगभग 57 हजार तक मिलेगा वेतन
JSSC JOB: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में उद्योग विभाग के तहत कीटपालक, कुशल शिल्पी और अन्य समकक्ष श्रेणियों के पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
(20अगस्त 2022,6:00 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
DMRC Job: जिस नौकरी के लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहा है, उसके अनुसार उम्मीदवार के पास आवश्यक 3 वर्ष / 4 वर्ष की स्नातक डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए।
(20अगस्त 2022,5:00 PM) Government Job: 35400 रुपये से 44900 रुपये हजार तक मिलेगी सैलरी
DMRC Job: इसमें सैलरी 1.80 लाख रुपये महीना तक मिलेगा।
(20अगस्त 2022,4:30 PM) Government Job: इन आधारों पर होगा सेलेक्शन
DMRC Job: उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
(20अगस्त 2022,4:00 PM) Government Job: 59 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
DMRC Job: वहीं इसमें अधिकतम आयु सीमा 59 साल रखी गई है।
(20अगस्त 2022,3:15 PM) Government Job: 31 अगस्त तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
DMRC Job: इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2022 है।
(20अगस्त 2022,2:30 PM) Government Job: कुल 2 पदों पर मांगे गए आवेदन
DMRC Job: इसमें 2 पदों पर आवेदन मांगे गए है।
(20अगस्त 2022,1:20 PM) Government Job: BTSC ने निकाली जबरदस्त भर्ती इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
DMRC Job: उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को स्कैन कर ईमेल आईडी dmrc.project.rectt@gmail.com पर भी भेजा जा सकता है।
(19अगस्त 2022,6:00 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
BARC Job: नर्स के पद के लिए कैंडिडेट के पास डिप्लोमा या डिग्री,साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए संबंधित फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा और सब ऑफिसर के लिए कैंडडिडेट 12वीं पास होना चाहिए।
(19अगस्त 2022,5:30 PM) Government Job: 35400 रुपये से 44900 रुपये हजार तक मिलेगी सैलरी
BARC Job: इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 35400 रुपये महीना से लेकर 44900 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी
(19अगस्त 2022,4:30 PM) Government Job: इन आधारों पर होगा सेलेक्शन
BARC Job: इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों यानी प्री टेस्ट, एडवांस टेस्ट और स्किल टेस्ट से होकर गुजरना होगा।
(19अगस्त 2022,4:00 PM) Government Job: 45 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
BARC Job: वहीं इसमें अधिकतम आयु सीमा 45 साल रखी गई है।
(19अगस्त 2022,3:15 PM) Government Job: 12 सितंबर तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
BARC Job: उम्मीदवार बीएआरसी भर्ती 2022 के लिए 12 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
(19अगस्त 2022,2:30 PM) Government Job: कुल 36 पदों पर मांगे गए आवेदन
BARC Job: BARC जॉब्स 2022, 36 खाली पदों के लिए भर्ती अभियान चला रहा है।
(19अगस्त 2022,1:20 PM) Government Job: BTSC ने निकाली जबरदस्त भर्ती इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
BARC Job: बीएआरसी भर्ती 2022 – भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ने साइंटिफिक असिस्टेंट, नर्स, सब ऑफिसर के लिए आवेदन मांगे हैं। आधिकारिक बीएआरसी अधिसूचना के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
(18अगस्त 2022,6:30 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
Job: अगर आप इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपका ग्रेजुएट या उच्च योग्यता होना जरूरी है।
(18अगस्त 2022,5:30 PM) Government Job: 33-80 हजार तक मिलेगी सेलेरी
BTSC Job: चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे 2400 के तहत 52100 से लेकर ₹20200 का मासिक वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा।
(18अगस्त 2022,4:30 PM) Government Job: इन आधारों पर होगा सेलेक्शन
BTSC Job: बीटीएससी द्वारा तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी।
(18अगस्त 2022,4:00 PM) Government Job: 21 से 40 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
BTSC Job: इसमें उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 साल है।
(18अगस्त 2022,3:15 PM) Government Job: 1 सितंबर तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
BTSC Job: बीटीएससी एएनएम भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 सितंबर, 2022 है।
(18अगस्त 2022,2:30 PM) Government Job: कुल 10,709 पदों पर मांगे गए आवेदन
BTSC Job: इसमें कुल 10,709 पदों पर भर्ती होनी है।
(18अगस्त 2022,1:20 PM) Government Job: BTSC ने निकाली जबरदस्त भर्ती इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
BTSC Job: बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बीटीएससी भर्ती 2022 10,709 सहायक नर्स मिडवाइफरी, एएनएम पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट- pariksha.nic.in पर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
(17अगस्त 2022,6:30 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
Bihar Police Job: अगर आप इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पास बीएड/डीएलएड की डिग्री भी होनी चाहिए।
(17अगस्त 2022,5:30 PM) Government Job: 33-80 हजार तक मिलेगी सेलेरी
Bihar Police Job: अगर सैलरी की बात करें तो इस पद पर 10 हजार रुपये प्रति महीने की सैलरी मिलेगी।
(17अगस्त 2022,4:30 PM) Government Job: इन आधारों पर होगा सेलेक्शन
Bihar Police Job: योग्य उम्मदीवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
(17अगस्त 2022,3:30 PM) Government Job: 21 से 30 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
Bihar Police Job: इसमें आवेदन करने वालों की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
(17अगस्त 2022,2:30 PM) Government Job: 2 तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
Bihar Police Job: इस भर्ती के लिए 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
(17अगस्त 2022,1:30 PM) Government Job: कुल 80 पदों पर मांगे गए आवेदन
Bihar Police Job: इसमें कुल 2 पदों पर भर्ती होनी है।
(17अगस्त 2022,1:15 PM) Government Job: Bihar Police ने निकाली जबरदस्त भर्ती इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
Bihar Police Job: आपके लिए झारखंड के कोडरमा में भी नौकरी का मौका है। यहां तिलैया स्थित सैनिक स्कूल में वार्ड बॉय और सामान्य कर्मचारी के पदों पर भर्तीयां निकली है। अधिक जानकारी के लिए sainikschooltilaiya.org पर विजिट करें।
(16अगस्त 2022,6:30 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
LIC JOB: इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
(16अगस्त 2022,5:30 PM) Government Job: 33-80 हजार तक मिलेगी सेलेरी
LIC JOB: चुने गए उम्मीदवारों को 33 हजार से 80 हजार रूपये तक का वेतन दिया जाएगा।
(16अगस्त 2022,5:00 PM) Government Job: इन आधारों पर होगा सेलेक्शन
LIC JOB: अभ्यर्थियों का चुनाव लिखित परीक्षा और मेरिट में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
(16अगस्त 2022,4:10 PM) Government Job: 40 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
LIC JOB: इन पदों पर 21-40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु तय की गई है।
(16अगस्त 2022,3:10 PM) Government Job: 25 तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
LIC JOB: आवेदन की आखिरी तारीख 25 अगस्त तक निर्धारित की गई है।
(16अगस्त 2022,2:15 PM) Government Job: कुल 80 पदों पर मांगे गए आवेदन
LIC JOB:भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 80 है।
(16अगस्त 2022,1:15 PM) Government Job: LIC ने निकाली जबरदस्त भर्ती इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
LIC JOB: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हाउसिंग शाखा में असिस्टैंट और असिस्टैंट मैनेजर के कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी LIC की वेबसाइट lichousing.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।