News Room Post

BSEB Patna Result: बिहार में 10 वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, 78.17 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 10वीं (मैट्रिक) के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए। इस वर्ष करीब 78 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा परिणाम जारी किए। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी उपस्थित थे। इस वर्ष 78.17 प्रतिशत यानी 12.93 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं। उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों में 6,76518 छात्र शामिल हैं।

इस साल पहले स्थान पर तीन परीक्षार्थियों ने कब्जा जमाया है, जिसमें दो छात्राएं हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी और शुभदर्शनी तथा बलदेव हाई स्कूल, दिनारा, रोहतास के छात्र संदीप कुमार ने 484 अंकों के साथ पहला रैंक हासिल किया है।

टॉप 10 इस बार सिमुलतला स्कूल से 13 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। सात परीक्षार्थी 483 अंक लाकर दूसरे स्थान पर हैं।

इस वर्ष कोरोनावायरस को लेकर परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस वर्ष 17 से 24 फरवरी के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 16.84 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि देश में बिहार पहला राज्य है, जहां इंटरमीडिएट (12 वीं) और 10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उन्होंने विभाग और बीएसईबी के अधिाकरियों, शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में यह एक चुनौतीपूण्र कार्य था, लेकिन सफलतापूर्वक यह कार्य किया गया है।

Exit mobile version