News Room Post

जेईई मेन 2020 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

JEE MAINS2

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग एंट्रेंस (Engineering Entrance) जेईई मेन (JEE Main) के परिणाम घोषित हो गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ‘जेईई मेन रिजल्ट 2020’ (JEE Main Result 2020) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट करीब 8.58 लाख उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है, जो देशभर के 660 केंद्रों में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे। जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 8 सितंबर को जेईई मेन की ‘आंसर की’ जारी कर चुकी है।

ऐसे करें चेक

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं। यहां मौजूद “View Result/Scorecard” लिंक पर क्लिक करें। फिर अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। रिजल्ट देखने के लिए आप एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल कर सकते हैं। अंत में रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

बता दें कि कोरोना संकट के कारण देशभर में हुए तमाम विरोध के बीच 1 सितंबर से 6 सितंबर तक परीक्षा आयोजित हुई थी। नतीजों की घोषणा के बाद छात्र अपना रिजल्ट, स्कोर कार्ड, कटऑफ jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version