News Room Post

Results 2019: आरआरबी पीओ एंड क्लर्क रिजल्ट 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने आईबीपीएस आरआरबी पीओ एंड क्लर्क रिजल्ट 2019 (IBPS RRB PO & Clerk Result 2019) घोषित कर दिया है।

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने ऑफिसर (Officers) और ऑफिस असिस्टेंट (Office Assistant) पोस्ट के रिजर्व लिस्ट के तहत प्रोविजिनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी की गई है।

बता दें कि यह लिस्ट सिर्फ 17 अक्टूबर तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। इसके बाद लिंक डीएक्टीवेट कर दिया जाएगा। इसलिए जो भी कैंड्डीटे्स इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे इस दौरान अपना रिजल्ट चेक कर लें। बता दें कि ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए अंतिम अलाॅटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध IBPS RRB PO & क्लर्क रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें। फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।

Exit mobile version