News Room Post

School Reopening: हरियाणा में 1 सितंबर से चौथी और पांचवीं कक्षा के लिए खुलेंगे स्कूल

haryana school

चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में और गिरावट के साथ सरकार ने एक सितंबर से चौथी और पांचवीं कक्षा (class 4th and 5th) के लिए सभी स्कूल खोलने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करते हुए कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार इन कक्षाओं के छात्रों को उनके माता-पिता की सहमति से स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी।

आपको बता दें कि राज्य में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल पहले ही खुल गए हैं। 16 जुलाई से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं। वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल 23 जुलाई 2021 खोल दिए गए हैं। इस दौरान आनलाइन कक्षाओं का संचालन जारी है।

Exit mobile version