News Room Post

Spices Board Recruitment 2021: स्पाइसेस बोर्ड ने निकाली 12 पदों की भर्ती, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

spices board of india

नई दिल्ली। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन स्पाइसेस बोर्ड भारत (Spices Board India) में अगर आप सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, स्पाइसेस बोर्ड ने रायबरेली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्वालिटी एनालिस्ट और ट्रेनी पदों की कुल 12 भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किए हैं।

स्पाइसेस बोर्ड ने 24 और 25 मई को भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि इन सभी पदों की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी। जिसकी अवधि अधिकतम दो वर्ष होगी।

टेक्निकल एनालिस्ट पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

टेक्निकल एनालिस्ट पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो है indianspices.com, इसपर जाकर कैरियर सेक्शन में उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड करें। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरें। अपने डॉक्यूमेंट्स अटैच कर बोर्ड की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर भेज दें। आपको बता दें कि अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 जून 2021 है।

ट्रेनी पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

ट्रेनी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। दिये गये लिंक से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें। इसके बाद फॉर्म को पूरी तरह भरें। अपने डॉक्यूमेंट्स अटैच कर बोर्ड की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर भेज दें।

Exit mobile version