News Room Post

75 फीसद अटेंडेंस के बिना छात्र नहीं दे पाएंगे CBSE Board Exam 2020

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं अब नजदीक हैं। ऐसे में छात्रों की तैयारी भी जोरो शोरों से चल रही है। इसी बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक ऐसे छात्र जिनकी उपस्थिति कक्षा मे 75 फीसद नहीं है वह 10 वीं और 12 वीं के बोर्ड परीक्षा में नही बैठ पाएंगे।

आपको बाता दें, अगर किसी कारण छात्रों की उपस्थिति कक्षा में कम रही है तो उसका भी समाधान है। जी हां अगर किसी वास्तविक कारण के चलते वह अगर आप कक्षा में अपनी उपस्थिति पूरी नहीं कर सकें तो ऐसे छात्रों के पास एक मौका है। ऐसे छात्रों को 7 जनवरी 2020 से पहले स्कूल अधिकारियों को एक सपोर्टिंग कागज समिट करना होगा। एक प्रक्रिया के तहत छात्र ऐसे छात्र इस परीक्षा में बैठने के योग्य हो पाएंगे। तो घबराने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं  हैं।

परीक्षा के लिए CBSE के नए तरीके

इस परीक्षा में गणित की परीक्षा को दो स्तरों पर आयोजित किया जाएगा।

प्रश्न पत्र में कम से कम 33 फीसद विकल्प वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही ज्यादा से ज्यादा प्रश्न उच्च थिंकिंग स्तर स्किल के पूछे जाएंगे।

इस बार 100 नंबर के परीक्षा 80 नंबर की होनी वाली है। क्योंकि 20 नंबर में प्रेक्टिल परीक्षा का आयोजन किया गया है।

 

 

Exit mobile version