News Room Post

CUET UG 2022 Result: आज जारी किया जाएगा सीयूईटी 2022 परीक्षा का परिणाम, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

MP Board 10th, 12th Result 2022

नई दिल्ली। सीयूईटी यूजी 2022 के परिणाम जल्द ही जारी होने वाले हैं। इस बारे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 15 सितंबर के दिन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) के रिजल्ट घोषित कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यहां से इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि आदि डिटेल्स भरकर सब्मिट करनी होगी। इस साल सीयूईटी यूजी की परीक्षा में 14.90 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अगर कोई छात्र सीयूईटी यूजी 2022 के एडमिशन से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहता है, तो वो NTA की हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकता है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Step-1. रिजल्ट चेक करने के लिए  सबसे पहले सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।

Step-2. यहां आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।

Step-3. इस पेज पर मौजूद ‘CUET UG Result 2022 Link’ पर क्लिक करें।

Step-4. यहां पर उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

Step-5. अब आपका CUET यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

Step-6. आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।

Exit mobile version