News Room Post

TBSE Class 10th, 12th Result 2023: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, उम्मीदवार ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) के दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी है उनके लिए एक अच्छी खबर आ गई है कि त्रिपुरा बोर्ड आज यानी 5 जून 2023 को रिजल्ट घोषित कर सकता है। हालांकि, त्रिपुरा बोर्ड ने रिजल्ट के समय को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि कब रिजल्ट की घोषणा की जाएगी लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि परिणाम आज घोषित हो सकता है। अगर आज रिजल्ट जारी होता है तो आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://tbresults.tripura.gov.in पर जाकर क्लिक करना होगा। इसके अलावा http://tbse.tripura.gov.in इस पर भी जाकर आप अपना परिणाम देख सकते है।

आज जारी हो सकता हैं दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट-

त्रिपुरा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 18 अप्रैल तक किया गया था। वहीं, 12वीं की परीक्षा 15 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजन की गई थी। इस परीक्षा में लगभग 6 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इसलिए जिन उम्मीदवारों ने इस बार परीक्षा दी है उनको सबसे पहले तो अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखना होगा क्योंकि त्रिपुरा बोर्ड कभी भी दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। याद रहे हैं कि रिजल्ट निकलने के कुछ दिन बाद स्टूडेंट्स अपनी ओरिजनल मार्कशीट निकाल सकेंगे। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप अपना रिजल्ट कैसे देंखे-

त्रिपुरा बोर्ड के परिणाम ऐसे करें चेक-

Exit mobile version