News Room Post

UP JEECUP Counselling: आज जारी होगी पहले राउंड के लिए अलॉटमेंट सीट की लिस्ट, इस तरह करें चेक

Education Shiksha Exam

नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित किए थे। वहीं अब परीक्षा के बाद यहां प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि 14 सितंबर से शुरू हुई इस ऑनलाइन काउंसिलिंग के पहले राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट की लिस्ट जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवाों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सीट आवंटन सूची चेक कर सकते हैं। जिसके लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

इस तरह  चेक करें आवंटन लिस्ट

सीट अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर  जाकर विजिट करना होगा। जिसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एंड चॉइस फिलिंग 2021 फॉर राउंड 1 लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, कैंडिडेट यहां अपना रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर साईन इन कर सकेंगे। अब पहले राउंड के लिए सीट आवंटन सूची स्क्रीन पर दर्शाइ जाएगी। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।

बता दें कि यह काउंसिलिंग पूरे  9 चरणों में पूरी की जाएगी। बताया गया है कि इसके दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर से 19 सितंबर तक किया जाएगा। राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट 20 सितंबर को जारी की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर सभी चरणों की काउंसलिंग का डिटेल शेड्यूल उपलब्ध है। इसके साथ ही, प्रत्येक राउंड के लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version