News Room Post

UPPCL Recruitment 2021: यूपीपीसीएल में कई पदों पर निकाली गई भर्तियां, इतनी उम्र तक के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके मुताबिक सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPCL JE Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर 2 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर 2021 से शुरू कर दी जाएगी।

इस संबंध में जारी की गई आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपीपीसीएल में जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 173 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें जनरल कैटेगरी के 71 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 17 पद, ओबीसी कैटेगरी के 46 पद, एससी कैटेगरी के 36 पद और एसटी कैटेगरी के लिए 3 पद शामिल किए गए हैं। इन जूनियर इंजीनियर पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 44900 रुपए प्रति माह वेतन के तौर पर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच तय की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

जानें क्या है चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया की बात करें तो इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा। यह परीक्षा वाराणसी, कानपुर, बरेली, लखनऊ, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और मेरठ में आयोजित की जाएगी। जहां सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए 12 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version