News Room Post

UPPSC RESULTS 2023: यूपीपीएससी माइंस इंस्पेक्टर परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

UPPSC RESULTS 2023: मेंस का एग्जाम 19 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा। जो परीक्षार्थी प्रीलिम्स में सफल हो चुके हैं, उन्हें अब मेंस का एग्जाम देना होगा। ध्यान रहे कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 55 पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 177 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है।

नई दिल्ली। अब उन सभी लोगों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी थी। बता दें कि यह परीक्षा निरीक्षक पद की नियुक्ति के लिए आयोजित की गई थी। यह रिजल्ट यूपीपीएससी माइंस इंस्पेक्टर प्री एग्जाम के हैं। आप uppsc.up.nic.in पर परीक्षा का परिणाम जान सकते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा के बाद आपको मेंस का एग्जाम देना होगा। आप उपरोक्त वेबसाइट पर क्लिक करके परीक्षा का परिणाम जान सकते हैं। बहरहाल, प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट से वाकिफ होने के बाद अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर मेंस का एग्जाम कब होगा?

आपको बता दें कि मेंस का एग्जाम 19 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा। जो परीक्षार्थी प्रीलिम्स में सफल हो चुके हैं, उन्हें अब मेंस का एग्जाम देना होगा। ध्यान रहे कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 55 पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 177 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। बहरहाल, अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर हमें एग्जाम के रिजल्ट के बारे में कैसे पता लगेगा। तो चलिए अब हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले https://uppsc.up.nic.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रिजल्ट नाम का टैब दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा। इन तमाम प्रक्रियाओं को अंजाम देने के बाद आपको जो पेज खुले उस पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – “LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR THE MAINS EXAMINATION FOR THE POST OF MINES INSPECTOR EXAM – 2022”। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा, जिस पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस तरह आप चाहे तो अपने रिजल्ट की फोटो कॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप दोनों ही एग्जाम में सफल हो जाते हैं, तो इसके बाद आपको साक्षात्कार में बुलाया जाता है। बहरहाल, अब बतौर पाठक आपका उक्त रिजल्ट पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version