नई दिल्ली। आज बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए खुशखबरी है क्योंकि बोर्ड का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। बिहार बोर्ड ने आज परीक्षा के परिणाम घोषित करने का फैसला लिया है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट को माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो. चंद्रशेखर जारी करेंगे लेकिन इसके लिए छात्रों को 2 बजे तक का इंतजार करना होगा। परिणाम आने में अभी समय है, इससे पहले छात्र अपनी पूरी तैयारी कर लें। छात्र जान लें कि वो अपना रिजल्ट कहां और कैसे देख सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट से करें चेक
बिहार बोर्ड का परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आप रिजल्ट को biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट आप मैसेज के जरिए भी चेक कर सकते हैं।
1. पहले बिहार बोर्ड का परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
2. रिजल्ट पर क्लिक करें
3.’Class 12 Intermediate Results शो होगा, उसपर क्लिक करें
4. पहले स्ट्रीम का सिलेक्शन करे और अपना विवरण भरें।
5. विवरण में अपना रोल नंबर, कक्षा और जन्मतिथि भरें।
6. विवरण भरने के बाद एंटर करें
7. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा
8. जरूरत के लिए मार्कशीट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं
मैसेज से कैसे करें चेक
अगर बिहार बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाली बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट स्लो रहे तो आप एक एसएमएस से भी अपना परिणाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको BIHAR12 ROLL-NUMBER टाइप करना होगा और 56263 नंबर पर भेजना होगा। भेजने के बाद आपके फोन में आपका रिजल्ट आ जाएगा।
थ्योरी में 30% अंक आने जरूरी
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट की थ्योरी में 30% अंक और प्रैक्टिकल में 40 फीसदी अंक लाने जरूरी होंगे। इससे कम आने पर छात्र को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा जाएगा।