News Room Post

दुनिया की पहली vBook ‘लॉर्ड ऑफ रिकॉर्ड्स, जिसमें है मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में बने 243 रिकॉर्ड

नई दिल्ली। विश्व योग दिवस के अवसर पर लेखक और निर्माता वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हरीश चन्द्र बर्णवाल की पहली vBook ‘लॉर्ड ऑफ रिकॉर्ड्स’ का लोकार्पण किया गया। आपको बता दें कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर केंद्रित है। इस vBook में मोदी सरकार के कामकाज का तथ्यात्मक दस्तावेज है। जिसके जरिए पीएम बनने के बाद से नरेंद्र मोदी के काम करने के तरीके से लेकर उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता को दर्शाया गया है। वरिष्ठ टीवी पत्रकार और लेखक डॉ. हरीश चन्द्र बर्णवाल ने इस vBook के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में बने 243 रिकॉर्डों को एक-एक कर पिरोया है। vBook में प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों को दस्तावेज के रूप में सहेजने का प्रयास किया गया है। यह vBook अपनी तरह की दुनिया की पहली vBook है। इस vBook के लिए सोशल मीडिया पर अलग से अकाउंट बनाया गया है। ताकि वहां से इसकी जानकारी ली जा सके।

अब आप जानना चाहेंगे कि ये vBook क्या है। तो आपको बता दें कि पुस्तकों के कई नए प्रकार पहले सामने आते रहे हैं। ट्रैडिशनल तरीका प्रिंट बुक का है। इसके बाद eBook आया, फिर ऑडियो बुक का भी कॉन्सेप्ट सामने आया। अब vBook की चर्चा शुरू हो गई है। vBook की खासियत यह है कि इसे लोग देखने-सुनने के साथ घटनाओं को महसूस भी कर सकते हैं। इससे पाठक के मन पर पुस्तक के कंटेंट का गहरा असर पड़ता है। दुनिया की कई पब्लिशिंग कंपनियां आज vBook पर काम कर रही हैं। लेकिन यह दुनिया की पहली vBook है जिसे डॉ. हरीश चंद्र बर्णवाल ने लिखा है।

डॉ. हरीश चंद्र बर्णवाल टीवी न्यूज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। वे आईबीएन 7, स्टार न्यूज, जी न्यूज और डीडी न्यूज में काम कर चुके हैं। इस समय ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर कार्यरत हैं। उनकी अब तक सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। ‘लॉर्ड ऑफ रिकॉर्ड्स’ प्रधानमंत्री मोदी पर उनकी चौथी पुस्तक है। पिछले साल उनकी बहुचर्चित पुस्तक ‘मोदी नीति’ प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित हो चुकी है। लेखक को भारतेंदु हरिश्चंद्र अवॉर्ड, हिंदी अकादमी सम्मान समेत कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।


इस पुस्तक का लोकार्पण भी वर्चुअल माध्यम से किया गया। इसका लोकार्पण करते हुए हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय ने कहा कि यह vBook मोदी सरकार की कामकाज का तथ्यात्मक दस्तावेज है। दशकों बाद अगर किसी किताब को याद किया जाएगा तो हरीश बर्णवाल की यह vbook उसमें सबसे ऊपर होगी। इस पुस्तक के लोकार्पण के साथ ही एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया था जिसमें देश भर के 12 कुलपतियों समेत कई बुद्धिजीवियों ने भी हिस्सा लिया।


प्रधानमंत्री मोदी पर डॉ. हरीश चन्द्र बर्णवाल की vBook लॉर्ड ऑफ रिकॉर्ड्स की लॉन्चिंग के ऑनलाइन कार्यक्रम को दो सत्रों में सम्पन्न किया गया। परिचर्चा में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने कहा कि इंदिरा गांधी कला केंद्र में इस प्रकार का आयोजन होता रहा है, लेकिन इस प्रकार की किताब पहली बार लॉन्च हुई है। उन्होंने कहा कि सरोकार की पत्रकारिता करने वाले डॉ. हरीश ने हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के कीर्तिमानों को vBook में सहेजने का बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि उनकी इस किताब के माध्यम से पता चला है कि लॉकडाउन के समय में भी बड़ा-बड़ा काम हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर पहली बार इस प्रकार के प्रबुद्ध लोग वर्चुअल मोड में सामने आए।

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि ये पहली बार है जब देश के इतने सारे वाइस चांसलर्स एक पुस्तक के विमोचन के लिए एक जगह जमा हुए और अपनी बात रखी। इसके साथ ही इस किताब पर जारी परिचर्चा में उपस्थित सभी वाइस चांसलर्स और बुद्धिजीवियों ने जमकर डॉ. हरीश चन्द्र बर्णवाल की इस पहल की सराहना की।

लिंक:-

YouTube https://www.youtube.com/LordOfRecords2020
Facebook https://www.facebook.com/LordOfRecords2020/

Exit mobile version