News Room Post

BJP Lashed Out At Congress Manifesto : कांग्रेस के घोषणा पत्र में थाईलैंड और न्यूयॉर्क की तस्वीरें, बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा करते हुए लगाया आरोप

नई दिल्ली। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के आज जारी घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया है वो दूसरे देशों की हैं। बीजेपी नेता ने कांग्रेस मैनिफेस्टो में छपी फोटो दिखाते हुए दावा किया कि वाटर मैनेजमेंट से जुड़ी घोषणा के लिए न्यूयॉर्क के बफेलो रिवर की तस्वीर छापी गई है। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के मैनिफेस्टो में पर्यावरण स्वच्छता से संबंधित घोषणाओं के साथ राहुल की पसंदीदा जगह थाईलैंड की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता अब कांग्रेस के इस झूठ के पुलिंदे में नहीं फंसने वाली।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता बोले कि मुख्य विपक्षी दल, जिसे ग्रैंड ओल्ड पार्टी कहा जाता है, वही पुरानी से पुरानी पार्टी जो गुमनामी की ओर बढ़ रही है, आज कह रही है कि अगर वे सत्ता में आए तो यह करेंगे, वह करेंगे। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही हो या प्रदेश में लेकिन ऐसा कभी भी नहीं हुआ जब कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कही बातों को पूरा किया हो। कांग्रेस ने देश की जनता को सिर्फ सपने दिखाए और भ्रष्टाचार कर लोगों के सपनों से खिलवाड़ किया। आपको बता दें कि आज ही कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है जिसमें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वादों की भरमार है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को ‘न्याय पत्र का नाम दिया है। यह घोषणापत्र 5 न्याय और 25 गारंटी पर आधारित है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुसार देश में उसकी सरकार बनने पर वह जाति आधारित जनगणना कराएगी और आरक्षण की अधिकतम सीमा को बढ़ा कर 50 प्रतिशत से ज्यादा करेगी समेत कई वादे किए गए हैं।

Exit mobile version