Lok Sabha Election 2024: राजधानी लखनऊ में समीक्षा बैठक के दौरान मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी को आड़े हाथों लिया जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस का रवैया एक जैसा है। मायवती ने कहा कि एससी एसटी और ओबीसी को मिले अधिकारों को निष्प्रभावी करने की कोशिश जारी है।
AAP Vs Congress: सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चिंता जताई। खड़गे ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है और वह स्पष्टीकरण मांगेंगे।
एक तरफ 28 विपक्षी दलों ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए I.N.D.I.A नाम सेगठबंधन किया है, लेकिन इस गठबंधन के दलों में ही आपस में रार मची है। पंजाब से बंगाल और कई अन्य राज्यों में विपक्षी गठबंधन के नेता अलग-अलग सुर में लगातार बोलते दिखाई दे रहे हैं।
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, 'कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद(एस) नेता श्री एच.डी. से मुलाकात की। कुमारस्वामी हमारे वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री श्री की उपस्थिति में अमित शाह जी. मुझे खुशी है कि जद (एस) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है। हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं।
विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों की महिला आरक्षण बिल पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। कांग्रेस इसे अपना बता रही है। वहीं, गठबंधन में शामिल लालू यादव की आरजेडी ने महिला आरक्षण बिल में भी कोटा मांगा है।
बैठक में टीएमसी की तरफ से ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं हो पाएंगे। उनको ईडी के सामने पेश होना है। वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बीमार होने के कारण इस बैठक में नीतीश सरकार के मंत्री संजय कुमार झा हिस्सा लेंगे। सीपीएम की तरफ से भी कोई इस बैठक में नहीं होगा।
UP Politics: ओपी राजभर ने कहा कि विधानसभा की कार्रवाई चल रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विधानसभा में संबोधन था। 2 घंटे 12 मिनट में 27 बार उन्होंने शिवपाल यादव को कहा अभी टाइम है देरी नहीं करो। आ जाओ इधर, नहीं तो बाद में बहुत पछताओं।
Opposition Meeting in Mumbai: हालांकि बाद में नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता को किसी तरह से मनाया। दोनों नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा कि सिब्बल के बैठक में शामिल होने पर कोई ऐतराज नहीं है।
Lok Sabha Election 2024: इससे पहले कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से कयास लगाए जा रहे थे कि खराब स्वास्थ्य की वजह से सोनिया गांधी के स्थान पर उनकी बेटी प्रियंका को रायबरेली से पार्टी उम्मीदवार बना सकती है। इसके अलावा राहुल गांधी के कोर्ट को निर्देश की चक्कर में अमेठी से राहुल की जगह प्रियंका गांधी को चुनाव में उतारा जा सकता है।