News Room Post

Good News for BJP : सूरत में वोटिंग से पहले ही बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल की हुई जीत, जानिए कैसे

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद गुजरात से बीजेपी के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल बिना मतदान के ही निर्विरोध चुनाव जीत गए। सूरत के निर्वाचन अधिकारी सौरभ पारघी ने बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो गया, तो उसकी वजह हम आपको बताते हैं।

दरअसल एक दिन पहले ही यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द हो गया था। उनके पर्चे में जिन प्रस्तावकों के नाम उन्होंने दिए थे उनके हस्ताक्षरों में गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ। आयोग की तरफ से इस संबंध में कुभाणी से स्पष्टीकरण मांगते हुए उन्हें
प्रस्तावकों के साथ पेश होने का समय दिया गया था लेकिन एक भी प्रस्तावक वहां नहीं पहुंचा। इससे पहले प्रस्तावकों की ओर से चुनाव आयोग को बताया गया था कि वो कुंभाणी के प्रस्तावक नहीं हैं। इसके बाद उनका पर्चा रद्द कर दिया गया। नामांकन पत्र रद्द करने को लेकर आज कलेक्टर और चुनाव अधिकार के समक्ष सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान फॉर्म पर हस्ताक्षर करने वाले चारों गवाह भी नदारद थे।

इसके बाद 7 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी कल अपना नामांकन वापस ले लिया। एकमात्र बीएसपी कैंडिडेट प्यारे लाल भारती ही इसके बाद मैदान में बचे थे, लेकिन भारती ने भी आज अपना पर्चा वापस ले लिया। ऐसे में नामांकन पत्रों की वापसी की समय सीमा पूरी होने के बाद मुकेश दलाल को निर्वाचन आयोग की ओर से निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया। हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी ने अपना पर्चा रद्द होने के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की है, लेकिन अभी तक इसका कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

अब गुजरात की शेष बची 25 सीटों कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाना, साबरकांठा, गांधीन नगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, नवसारी और वलसाड में एक ही चरण में 7 मई में वोटिंग होगी। गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत लोकसभा सीट से उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version