News Room Post

Owaisi On Navneet Rana: नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने भी ठोकी ताल, कहा- पीएम मोदी 1 घंटा दें, हम डरते नहीं

हैदराबाद। महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी की उम्मीदवार नवनीत राणा के विवादित बयान पर अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी ताल ठोक दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से कहा कि मैं मोदी से कह रहा हूं कि वो 15 सेकेंड नहीं एक घंटा दें। ओवैसी ने कहा कि हम डरते नहीं हैं। एआईएमआईएम के प्रमुख ने कहा कि हम देखना चाहते हैं कि आप में कितनी इंसानियत बची हुई है। ओवैसी ने और क्या कहा, ये सुनिए।

अब आपको सुनाते हैं नवनीत राणा का विवादित बयान, जो उन्होंने 8 मई को हैदराबाद में बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में प्रचार के दौरान दिया था। नवनीत राणा ने असदुद्दीन ओवैसी और उनके विधायक भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बगैर कहा था कि वे 15 मिनट पुलिस हटाने की बात करते हैं। सिर्फ 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा ली जाए। फिर उनको पता नहीं चलेगा कि कहां से आए और कहां गए।

दरअसल, कई साल पहले अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा में विवादित बयान दिया था। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि लोग मुसलमान को डरा रहे हैं। मोदी है…मोदी है…काहे का मोदी…एक बार हैदराबाद आ जाओ बता देंगे। तसलीमा नसरीन आई कहां है किसी को नहीं मालूम। अकबरुद्दीन ने आगे कहा था कि हिंदुस्तान में हम 25 करोड़ हैं…तुम 100 करोड़ है न…ठीक है तुम तो हमसे इतने ज्यादा हो…15 मिनट पुलिस को हटा लो हम बता देंगे कि किसमें कितना दम है…एक हजार क्या, एक लाख क्या, एक करोड़ नामर्द मिलकर भी कोशिश कर लें तो भी एक को पैदा नहीं कर सकते। अकबरुद्दीन ने आगे कहा था कि और ये लोग हमसे मुकाबला नहीं कर सकते। जब मुसलमान भारी पड़ा तो ये नामर्दों की फौज आ जाती है। इसी बयान पर अकबरुद्दीन ओवैसी पर केस चला था, लेकिन कोर्ट ने शक की बिनाह पर उनको बरी कर दिया था। इसी बयान पर अब नवनीत राणा ने हमला बोला है और एआईएमआईएम उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग कर रही है।

Exit mobile version