News Room Post

Loksabha Election 2024 First Phase : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सम्पन्न, जानिए किस राज्य में कितना रहा वोटिंग प्रतिशत

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज पूरा हो गया। 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हुई। शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में 77.57 प्रतिशत, त्रिपुरा में 76 प्रतिशत और तमिलनाडु में 72.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर 57.54 प्रतिशत वोटिंग हुई। बिहार में सबसे कम 46.32 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में कई केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 1600 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी जो कि शाम 6 बजे तक जारी रही। हालांकि कुछ जगहों पर भीड़ ज्यादा होने कारण जो लोग लाइन में लगे थे उनको 7 बजे तक भी वोट डालने को मिला। इस चरण में 16 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में हैं।

आज चुनाव के दौरान देश के कुछ हिस्सों से हिंसा की खबरें भी आईं। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बवाल और पथराव किया गया। आरोप है कि वहां पर टीएमसी के लोगों की ओर से बीजेपी के कैंप ऑफिस पर हमला किया गया। वहीं मणिपुर में हंगामे और फायरिंग के बीच ईवीएम से छेड़छाड़ करते हुए उसे तोड़कर फेंक दिया गया। चुनाव आयोग के शाम 5 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, असम में 70.77, पुडुचेरी में 72.84, मेघालय में 69.91, मणिपुर में 68.62, सिक्किम में 68.06, जम्मू कश्मीर में 65.08, अरुणाचल प्रदेश में 63.97, छत्तीसगढ़ में 63.41, मध्य प्रदेश में 63.25, लक्षद्वीप में 59.02, अंडमान एवं निकोबार द्वीप में 56.87, महाराष्ट्र में 54.85, उत्तराखंड में 53.56, नागालैंड में 55.02 और मिजोरम में 53.03 और राजस्थान में 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अगले चरणों में की बात करें तो दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को 89 सीटों पर, तीसरे चरण के लिए 7 मई को 94 सीटों पर, चौथे चरण के लिए 13 मई को 96 सीटों पर, पांचवें चरण के लिए 20 मई को 49 सीटों पर, छठे चरण के लिए 25 मई को 57 सीटों पर और अंतिम सातवें चरण के लिए 1 जून को 57 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version