News Room Post

PM Narendra Modi In Nabarangpur : पीएम नरेंद्र मोदी बोले, झारखंड में मिल रहे नोटों के पहाड़, कौन सी ‘त्रिशक्ति’ का किया जिक्र

नई दिल्ली। ओडिशा के नबरंगपुर में एक सार्वजनिक सभा में को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा, आप लिख लीजिए 4 जून बीजेडी सरकार की एक्सपायरी डेट है। पीएम बोले, मैं यहां आपको 10 जून को भुवनेश्वर में बीजेपी की नए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने आया हूं। मुझे यकीन है कि कुछ लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था, लेकिन आप सभी मेरे निमंत्रण को जरूर स्वीकार करेंगे।

झारखंड में ईडी के छापे में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर के यहां करोड़ों रुपए की नकदी मिलने के मामले में पीएम मोदी ने कहा कि आज पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। पीएम ने पूछा कि अब आप बताइए, अगर मैं उनकी उन लोगों की चोरी रोक दूं, उनकी लूट की कमाई बंद कर दूं, तो मोदी को गाली देंगे या नहीं? गाली खाकर मुझे ये काम मुझे करना चाहिए या नहीं? मुझे आपके हक के पैसों की पाई-पाई बचानी चाहिए या नहीं, इसीलिए मैंने जनधन खातों, आधार और मोबाइल की ऐसी त्रिशक्ति बनाई कि गरीबों का पैसा लूटना बंद हो गया। अब सरकारी योजनाओं को पैसा सीधा आपके खाते में आता है। बिना भेदभाव के सबको लाभ, सीधा लाभ, ये मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 40 साल पहले एक प्रधानमंत्री ओडिशा आए थे, उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं लेकिन गरीबों तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते हैं। यानी 100 में से 85 पैसे कांग्रेस का पंजा लूट लेटा था। आपने इस गरीब मां के बेटे को मौका दिया और मैंने कहा कि मैं एक रुपया भेजूंगा और किसी को एक पैसा भी नहीं खाने दूंगा और जो खाएगा उसे जेल की रोटी खानी पड़ेगी।

मोदी बोले, बीजेपी की पहचान सुशासन है इसलिए बीजेपी को जहां भी सेवा का मौका मिलता है उस राज्य का विकास नई गति पकड़ लेता है। पीएम ने कहा कि बीजेपी के लिए आपका एक वोट राज्य के विकास पथ को बदल देता है, जैसा कि हमने त्रिपुरा, यूपी, असम, छत्तीसगढ़ और कई अन्य राज्यों में देखा है।

Exit mobile version