नई दिल्ली। देश में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद रहे। पीएम मोदी ने रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एकबार फिर तंज कसा। पीएम बोले, यूपी में एक बार फिर दो राजकुमारों वाली फिल्म की शूटिंग चल रही है जो पहले ही रिजेक्ट हो चुकी है।
#WATCH | While addressing a public rally in Amroha, UP, PM Modi says "Once again the shooting of a film starring two princes is going on in UP which has already been rejected. Every time these people set out to ask for votes from the people of UP carrying the basket of nepotism,… pic.twitter.com/IpI0QCSihu
— ANI (@ANI) April 19, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, इंडी गठबंधन के लोग हर बार भाई-भतीजावाद की टोकरी लेकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकलते हैं। ये लोग अपने प्रचार में हमारी आस्था पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कांग्रेस प्रत्याशी को ‘भारत माता की जय’ बोलने में भी दिक्कत होती है। जब अयोध्या में राम मंदिर बना तो सपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने निमंत्रण ठुकरा दिया। जबकि जिन्होंने जीवन भर बाबरी मस्जिद का मुकदमा लड़ा, वे खुद इस समारोह में शामिल हुए।
Amroha: "I went to Dwarka, under the sea is the original Dwarka, built by Shri Krishna, and worshiped there with faith. But the Shahzade of Congress says that there is nothing worth worshiping under the sea…" says Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/w1vkFGnBx3
— IANS (@ians_india) April 19, 2024
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने वोट बैंक की राजनीति के लिए मेरी द्वारका पूजा का मजाक उड़ाया। प्रधानमंत्री बोले, पिछले दिनों मैं द्वारका गया था, समुद्र के नीचे श्री कृष्ण द्वारा बनाई गई मूल द्वारका है, और मैंने आस्था के साथ वहां पूजा की। लेकिन कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि समुद्र के नीचे पूजा करने लायक कुछ भी नहीं है।
#WATCH | While addressing a public rally in Amroha, Uttar Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says "Earlier governments in our country kept cheating SC/ST and OBC in the name of social justice. The dream that Jyotiba Phule had, the dream that Baba Saheb Ambedkar had, the dream… pic.twitter.com/gaI99cVVWC
— ANI (@ANI) April 19, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में पहले की सरकारें सामाजिक न्याय के नाम पर एससी-एसटी और ओबीसी को धोखा देती रहीं। जो सपना ज्योतिबा फुले ने देखा था, जो सपना बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने देखा था, जो सपना चौधरी चरण सिंह ने देखा था, अब मोदी सरकार सामाजिक न्याय के उस सपने को पूरा कर रही है।
#WATCH | While addressing a public rally in Amroha, Uttar Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says "This area of Amroha and Western Uttar Pradesh is also known for its hardworking farmers. During Congress, SP, BSP governments, here the problems of the farmers were neither… pic.twitter.com/med19JsoS5
— ANI (@ANI) April 19, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र अपने मेहनती किसानों के लिए भी जाना जाता है। कांग्रेस, सपा और बसपा सरकारों के दौरान यहां किसानों की समस्याओं को न सुना जाता था, न देखा जाता था, और न परवाह की जाती थी, लेकिन भाजपा सरकार किसानों की परेशानियां कम करने के लिए दिन-रात काम कर रही है।
#WATCH | While addressing a public rally in Amroha, Uttar Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says "BJP is moving ahead with a big vision and big goals for the villages and the poor. But the entire energy of the people of the INDI alliance is spent in making the villages and… pic.twitter.com/kUT3R50bBS
— ANI (@ANI) April 19, 2024
पीएम ने कहा कि बीजेपी गांव और गरीबों के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन इंडी गठबंधन के लोगों की पूरी ऊर्जा गांव और ग्रामीण इलाकों को पिछड़ा बनाने में लगी है। इस मानसिकता से सबसे ज्यादा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे इलाकों को हुआ है। भाजपा सरकार देश में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए टेक्सटाइल पार्क बना रही है, इससे अमरोहा के कपड़ा उद्योग को भी फायदा होगा अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा।
#WATCH | While addressing a public rally in Amroha, Uttar Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says "The sugarcane farmers of Amroha can never forget how much they were harassed earlier for payments. But today, along with record purchases of sugarcane, record payments are also… pic.twitter.com/XuhoUR946n
— ANI (@ANI) April 19, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गन्ना किसानों की बात करते हुए कहा अमरोहा के गन्ना किसान कभी नहीं भूल सकते कि पहले भुगतान के लिए उन्हें कितना परेशान किया जाता था। आज प्रदेश में गन्ने की रिकॉर्ड खरीद के साथ-साथ रिकॉर्ड भुगतान भी हो रहा है। जब सपा सरकार थी अमरोहा के गन्ना किसानों को प्रति वर्ष औसतन केवल 500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जबकि सीएम योगी की सरकार में हर साल गन्ना किसानों को लगभग 1,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।