News Room Post

PM Narendra Modi In Amroha : यूपी में फिर चल रही दो राजकुमारों वाली रिजेक्ट हो चुकी फिल्म की शूटिंग, पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी-अखिलेश यादव पर फिर कसा तंज

नई दिल्ली। देश में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद रहे। पीएम मोदी ने रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एकबार फिर तंज कसा। पीएम बोले, यूपी में एक बार फिर दो राजकुमारों वाली फिल्म की शूटिंग चल रही है जो पहले ही रिजेक्ट हो चुकी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, इंडी गठबंधन के लोग हर बार भाई-भतीजावाद की टोकरी लेकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकलते हैं। ये लोग अपने प्रचार में हमारी आस्था पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कांग्रेस प्रत्याशी को ‘भारत माता की जय’ बोलने में भी दिक्कत होती है। जब अयोध्या में राम मंदिर बना तो सपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने निमंत्रण ठुकरा दिया। जबकि जिन्होंने जीवन भर बाबरी मस्जिद का मुकदमा लड़ा, वे खुद इस समारोह में शामिल हुए।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने वोट बैंक की राजनीति के लिए मेरी द्वारका पूजा का मजाक उड़ाया। प्रधानमंत्री बोले, पिछले दिनों मैं द्वारका गया था, समुद्र के नीचे श्री कृष्ण द्वारा बनाई गई मूल द्वारका है, और मैंने आस्था के साथ वहां पूजा की। लेकिन कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि समुद्र के नीचे पूजा करने लायक कुछ भी नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में पहले की सरकारें सामाजिक न्याय के नाम पर एससी-एसटी और ओबीसी को धोखा देती रहीं। जो सपना ज्योतिबा फुले ने देखा था, जो सपना बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने देखा था, जो सपना चौधरी चरण सिंह ने देखा था, अब मोदी सरकार सामाजिक न्याय के उस सपने को पूरा कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र अपने मेहनती किसानों के लिए भी जाना जाता है। कांग्रेस, सपा और बसपा सरकारों के दौरान यहां किसानों की समस्याओं को न सुना जाता था, न देखा जाता था, और न परवाह की जाती थी, लेकिन भाजपा सरकार किसानों की परेशानियां कम करने के लिए दिन-रात काम कर रही है।

पीएम ने कहा कि बीजेपी गांव और गरीबों के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन इंडी गठबंधन के लोगों की पूरी ऊर्जा गांव और ग्रामीण इलाकों को पिछड़ा बनाने में लगी है। इस मानसिकता से सबसे ज्यादा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे इलाकों को हुआ है। भाजपा सरकार देश में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए टेक्सटाइल पार्क बना रही है, इससे अमरोहा के कपड़ा उद्योग को भी फायदा होगा अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गन्ना किसानों की बात करते हुए कहा अमरोहा के गन्ना किसान कभी नहीं भूल सकते कि पहले भुगतान के लिए उन्हें कितना परेशान किया जाता था। आज प्रदेश में गन्ने की रिकॉर्ड खरीद के साथ-साथ रिकॉर्ड भुगतान भी हो रहा है। जब सपा सरकार थी अमरोहा के गन्ना किसानों को प्रति वर्ष औसतन केवल 500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जबकि सीएम योगी की सरकार में हर साल गन्ना किसानों को लगभग 1,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

Exit mobile version