नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर हिस्से में जाकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर के उधमपुर पहुंचे जहां उन्होंने विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर खुलकर सांस ले रहा है। ऊधमपुर में आशीर्वाद देने आए मेरे परिवारजनों को मोदी की गारंटी है कि अगले 5 वर्षों में यह क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। पीएम बोले, मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी होने की गारंटी। इस दौरान पीएम मोदी ने ऐलान किया कि जम्मू कश्मीर में जल्द ही चुनाव होंगे और इसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा।
#WATCH | J&K: Addressing a public rally in Udhampur, PM Modi says, "Modi ki guarantee yani guarantee pura hone ki guarantee. You remember how the weak governments of Congress kept the Shahpurkandi Dam stalled for decades. The fields of the farmers of Jammu were dry and the… pic.twitter.com/rTtr8l315e
— ANI (@ANI) April 12, 2024
पीएम ने लोगों से कहा कि आपको याद है कि कैसे कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने शाहपुरकंडी बांध को दशकों तक लटकाए रखा था। जम्मू के किसानों के खेत सूखे थे, गांव अंधेरे में थे, लेकिन हमारे हक का रावी का पानी पाकिस्तान जा रहा था। मोदी ने किसानों को गारंटी दी थी और इसे भी पूरा करके दिखाया है।
#WATCH | J&K: Addressing a public rally in Udhampur, PM Modi says, "Congress says Ram Mandir is an election issue for BJP. I want to say that Ram Mandir was never an election issue, nor it will ever become an election issue. The struggle for Ram temple was going on even before… pic.twitter.com/n7tPbJgnMC
— ANI (@ANI) April 12, 2024
पीएम ने विपक्ष के इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये परिवारवादी पार्टियां विकास और विरासत दोनों की विरोधी हैं। पीएम बोले, कांग्रेस कहती है कि राम मंदिर बीजेपी के लिए चुनावी मुद्दा है। राम मंदिर ना तो कभी चुनावी मुद्दा था, ना है और ना कभी होगा। राम मंदिर का संघर्ष तो 500 साल पुराना है, जब बीजेपी तो क्या चुनाव का भी कोई नामोनिशान नहीं था।
#WATCH | Udhampur, J&K: Addressing a public rally, PM Narendra Modi says, "This election is not just to elect MPs but this is an election to form a strong government in the country. When the govt is strong, it completes the works by challenging the challenges…"… pic.twitter.com/ChedejtVeA
— ANI (@ANI) April 12, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सांसद चुनने के लिए नहीं है, बल्कि यह देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है। जब सरकार मजबूत होती है, तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है।
VIDEO | Here’s what PM Modi (@narendramodi) said while addressing an election rally in Udhampur, Jammu and Kashmir.
“In 1992, I remember I received a grand welcome here during ‘Ekta Yatra’. Our mission, at that time, was to hoist 'Tiranga' at Kashmir’s Lal Chowk. In 2014, I gave… pic.twitter.com/OPlPLB85HZ
— Press Trust of India (@PTI_News) April 12, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे याद है कि 1992 में एकता यात्रा के दौरान मेरा यहां भव्य स्वागत हुआ था। उस समय हमारा मिशन कश्मीर के लाल चौक पर ‘तिरंगा’ फहराना था। आप सभी को जो कुछ झेला है, 2014 में मैंने उससे हर किसी को राहत दिलाने की गारंटी दी थी। मोदी ने वह गारंटी पूरी की। यह पहली बार है जब आतंकवाद, अलगाववाद, पथराव, सीमा पार से गोलीबारी चुनाव के मुद्दे नहीं हैं।
#WATCH | J&K: Addressing a public rally in Udhampur, PM Modi says, "I had told you to trust me and I will solve the problems of 60 years. I had guaranteed respect for the mothers and sisters here. I gave a guarantee that the poor would not have to worry about two meals a day.… pic.twitter.com/BEnsIMazsc
— ANI (@ANI) April 12, 2024
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी बोले, मैंने आप लोगों से कहा था कि मुझ पर भरोसा कीजिए, मैं 60 साल की समस्याओं का समाधान करके दिखाऊंगा। मैंने यहां की माताओं और बहनों को सम्मान की गारंटी दी थी। गरीब की दो वक्त की रोटी की चिंता न करनी पड़े इसकी गारंटी दी थी। आज जम्मू-कश्मीर के लाखों परिवारों के पास अगले 5 साल तक मुफ्त राशन की गारंटी है। आज जम्मू-कश्मीर के लाखों परिवारों के पास 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की गारंटी है।