News Room Post

Sikhs joined BJP : सिख समुदाय के 1500 से ज्यादा लोगों ने थामा बीजेपी का दामन, जे.पी. नड्डा ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली। सिख समुदाय के बहुत से लोगों ने आज सामूहिक रूप से बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, पार्टी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में पंजाब और दिल्ली से आने वाले लगभग 1500 से ज्यादा सिख बीजेपी में शामिल हो गए।

इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा सिख समुदाय के लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन अगर सिख कौम के लिए किसी ने सही मायने में काम किया तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं। नड्डा बोले, नरेंद्र मोदी लंबे समय तक पंजाब के प्रभारी रहे। पंजाब का ऐसा कोई शहर, ऐसा कोई जिला नहीं जहां प्रधानमंत्री गए न हों। पंजाब से पीएम मोदी को विशेष लगाव रहा है। एफसीआरए का रजिस्ट्रेशन जो पूर्व की सरकारों ने लंबे समय तक लटकाए रखा उसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया।

इतनी बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों का एक साथ बीजेपी ज्वाइन करना पार्टी के लिए जहां सकारात्मक खबर है तो वहीं अन्य दलों के लिए चिंता का विषय है। देश में लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं और अभी पांच चरणों का चुनाव बाकी है। पंजाब और दिल्ली में अभी चुनाव होने हैं, उससे पहले बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों द्वारा बीजेपी में शामिल होने से इन राज्यों में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। आम आदमी पार्टी जहां पहले ही शराब नीति घोटाले के लेकर बड़ी गंभीर समस्या से जूझ रही है तो वहीं कांग्रेस के मैनीफेस्टो को लेकर भी बीजेपी नेता लगातार जोरदार तरीके से हमलावर हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान सिख समुदाय के लोगों का बीजेपी में शामिल होने का असर पंजाब और दिल्ली दोनों के लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

Exit mobile version