News Room Post

Manifesto Of RJD: 1 करोड़ रोजगार…ओपीएस और 500 रुपए में रसोई गैस का सिलेंडर, तेजस्वी यादव ने आरजेडी का घोषणापत्र जारी किया; पार्टी ने किए हैं 24 वादे

पटना। विपक्ष के इंडी गठबंधन में शामिल आरजेडी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है। आरजेडी के नेता और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। आरजेडी ने अपने घोषणापत्र को परिवर्तन पत्र का नाम दिया है।

आरजेडी का घोषणापत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने 24 वादे किए। उन्होंने कहा कि केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर 1 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि देशभर में 30 लाख खाली पद हैं। इनपर भर्ती के साथ ही 70 लाख और नई नौकरियों का सृजन करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा युवाओं से किया था। उन्होंने कहा कि हम सच्चे लोग हैं और जो कहते हैं, वो करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि मैं लंबे समय से नौकरी, महंगाई, गरीबी के बारे में बात कर रहा हूं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी जनता के मुद्दों पर ध्यान नहीं देते।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता बहुत समझदार है। अपने घोषणापत्र में आरजेडी ने पुरानी पेंशन स्कीम योजना लागू करने के अलावा बिहार में कई जगह एयरपोर्ट खोलने का वादा भी किया है। 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा भी आरजेडी ने किया है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा भी आरजेडी ने परिवर्तन पत्र में किया है। विपक्ष के गठबंधन में इससे पहले कांग्रेस, सपा और सीपीएम ने घोषणापत्र जारी किया था। जानकारी के मुताबिक बीजेपी की तरफ से कल यानी रविवार को घोषणापत्र जारी किया जा सकता है। बीजेपी अपने घोषणापत्र का नाम मोदी की गारंटी रख सकती है। अब सबकी नजर इस पर है कि विपक्ष के घोषणापत्र की काट बीजेपी अपने घोषणापत्र में किस तरह करती है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इससे पहले प्रचार का काम 17 अप्रैल की शाम 5 बजे बंद हो जाएगा।

Exit mobile version