News Room Post

Navneet Rana Viral Video On Owaisi Brothers: ‘15 सेकेंड पुलिस को हटा लो…’, ओवैसी भाइयों को चुनौती देतीं बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा का विवादित बयान वाला वीडियो वायरल

हैदराबाद। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई और तेलंगाना में विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने काफी साल पहले एक जनसभा में धमकी भरे अंदाज में 15 मिनट के लिए पुलिस हटाने का बयान दिया था। अब अकबरुद्दीन के उसी बयान को आधार बनाकर महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी की प्रत्याशी नवनीत राणा ने ऐसा बयान दिया है कि सियासत गर्मा गई है। नवनीत राणा ने 8 मई को हैदराबाद में बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के पक्ष में प्रचार किया था। उसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नवनीत राणा ओवैसी भाइयों को चुनौती देती नजर आ रही हैं। इसी चुनौती के दौरान उन्होंने विवादित बात कह दी।

असदुद्दीन ओवैसी के साथ भाई अकबरुद्दीन ओवैसी। अकबरुद्दीन ने विवादित बयान दिया था और इस पर अब नवनीत राणा ने भी चुनौती देते हुए विवादित बात कही है।

नवनीत राणा का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वो कहती दिखती हैं कि छोटा भाई (अकबरुद्दीन ओवैसी) कहते हैं कि पुलिस को 15 मिनट हटा दो तो हम दिखाएंगे कि हम क्या कर सकते हैं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि हमें सिर्फ 15 सेकेंड चाहिए। अगर पुलिस को 15 सेकेंड के लिए हटा लिया जाए, तो समझ नहीं आएगा कि कहां से आया और कहां को गया। नवनीत राणा के इस बयान को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शेयर भी किया है। माना जा रहा है कि विवादित बयान देने पर नवनीत राणा पर सख्त एक्शन भी हो सकता है।

नवनीत राणा का ये बयान सामने आने के बाद एआईएमआईएम ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी के नेता वारिस पठान ने पुलिस से भी नवनीत राणा के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।

बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने जब 15 मिनट वाली चुनौती का बयान दिया था, तो उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। कोर्ट से अकबरुद्दीन को बरी किया गया था। अब नवनीत राणा ने लंबे अर्से बाद अकबरुद्दीन ओवैसी के उसी बयान की याद दिलाते हुए विवाद पैदा करने वाली बात कह दी। गौर करने की बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को ये आदेश दे रखा है कि वे किसी भी तरह की हेट स्पीच पर तत्काल एक्शन लें। ऐसे में नवनीत राणा के खिलाफ हैदराबाद पुलिस का एक्शन भी संभव लग रहा है।

Exit mobile version