News Room Post

Yogi Adityanath Rally : योगी की दहाड़, भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें जिताने के लिए बीजेपी नेताओं ने कमर कस रखी है। इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक कई जगह पर ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं। सुबह अमरोहा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रैली में शामिल होने के बाद यूपी सीएम ने बागपत और उसके बाद बुलंदशहर पहुंचकर वहां लोगों को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए संकल्पित है। आज पूरा देश एक ही भाव के साथ जुड़ रहा है, ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे।

योगी बोले, मोदी जी ने देश को एक नई पहचान दी है। देश को दुनिया में सम्मान दिलाया है। भारत की सुरक्षा को पुख्ता किया है। आतंकवाद की समस्या का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लिए जनसंघ के समय से आंदोलन हुआ था और जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर में ही संघर्ष करते हुए शहीद हो गए थे। योगी बोले, कांग्रेस, एसपी और बीएसपी देश की समस्या की जड़ हैं। योगी बोले, इन्होंने देश को धारा 370 दिया, बीजेपी ने इसे खत्म करते हुए आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकने का काम कर दिया है। योगी बोले, बीजेपी समाधान का नाम है। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में विस्फोट नहीं होते, क्योंकि आतंकी जानते हैं कि मोदी सरकार में आतंकवादियों को तो ठिकाने लगाने के साथ पाकिस्तान में बैठे उनके आका जो भारत के खिलाफ षडयंत्र रचते हैं उनको भी नहीं छोड़ा जाएगा।

योगी बोले, आज देश में ‘लोकतंत्र के पर्व’ के पहले चरण का मतदान हो रहा है। कुछ लोकसभा सीटे ऐसी हैं जहां 50 प्रतिशत मतदान हो चुका है। हम पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों का उत्साह देख सकते हैं। योगी ने केंद्र सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कई मुद्दों का समाधान किया है। जब ‘अन्नदाता’ किसानों को सम्मान दिया जाएगा, तो भारत का सम्मान किया जाएगा, यही पीएम नरेंद्र मोदी की सोच है, उन्होंने किसानों को सम्मान दिया है।

Exit mobile version