News Room Post

देश के इस राज्य में बना सुशांत सिंह राजपूत का पहला वैक्स स्टैच्यू

sushant wax statue

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इंडस्ट्री के उभरते सितारों में से एक थे। 14 जून अचानक उनके निधन की खबर आने से पूरा देश हिल गया। सुशांत की अचानक मौत हो जाने से बहुत सारे सवाल खड़े होते हैं। इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढ़ने के लिए देश की 3 बड़ी जांच एजेंसियां सीबीआई (CBI), ईडी (ED) और एनसीबी (NCB) अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं।

इन सब के बीच सुशांत को न्याय दिलाने में पूरा देश एक साथ आ गया। उनकी फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ। अब उनके फैन्स ने मांग रखी थी कि लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में एक्टर का स्टैच्यू लगाया जाए। इसके लिए हाल ही में फैन्स ने एक ऑनलाइन पिटीशन शुरू की है। वे अन्य लोगों से इस पिटिशन पर साइन करने की अपील कर रहे हैं।

इन सबके बीच पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कलाकार सुसांता रे ने सुशांत सिंह राजपूत को खास तरीके से ट्रिब्यूट दिया है। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का एक वैक्स स्टैच्यू बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सुशांत का पहला वैक्स स्टैच्यू है। 17 सितंबर को इस स्टैच्यू का अनावरण किया गया।

बताया जा रहा है कि सुशांत के इस स्टैच्यू को म्यूजियम में रखा जाएगा। ये म्यूजियम आम जनता के लिए भी खुला रहेगा। सुशांत के स्टैच्यू की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। सुशांत के स्टैच्यू की वायरल तस्वीरें देखकर उनके फैन्स इमोशनल हो गए।

Exit mobile version