मनोरंजन

Tejas Teaser: कंगना की अपकमिंग फिल्म तेजस का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें धमाकेदार डायलॉग के साथ कंगना का फाइटर अवतार दिखाया गया है। टीजर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 October 2023: अब अक्षरा और अभिमन्यु दोनों को रस्म का धागा बांध दिया गया है। अब दोनों में से कोई बाहर नहीं निकल सकता है। जिसके बाद अभिमन्यु को हल्दी लगती है। अभीर की जिद की वजह से अक्षरा को भी अभिमन्यु को हल्दी लगानी पड़ती है। अब अक्षरा अपने मन की शांति के लिए अभिमन्यु से बात करना चाहती है

Anupama 2 October 2023: कुछ बदमाश लोग समर को परेशान करने की कोशिश करते हैं। वो कहते हैं कि समर के डायपर बदलने के दिन आ गए हैं। दोनों भिड़ने वाले होते हैं लेकिन अनुज आकर उन लोगों को चेतावनी देकर समझा देता है। दूसरी तरफ पाखी दोबारा मां बनने की बात छेड़ देती है, तो बा कहती है कि तेरा मूड हर 15 दिन में बदलता रहता है

Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी ने हमेशा अंहिसा और सत्य का मार्ग दिखाया है। उन्होंने देश को आजादी दिलाने में अभूतपूर्व योगदान भी दिया है। आज उनकी जयंती पर जानते हैं कि दोबारा गांधी जी के संस्मरणों को याद करने के लिए आप क्या कर सकते हैं।

Mahira Khan: डेली पाकिस्तान ने बात करते हुए माहिरा ने अपने तलाक और बच्चे को लेकर खुलकर बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि अजलान के होने के बाद मुझे लगा था कि मेरी शादी बच जाएगी, मुझे लगता था कि इसे ऐसे ही चलने देने चाहिए क्योंकि आप उस शख्स से प्यार करते हैं जो आपके बचपन का दोस्त है।

Dev Anand: इस पूरे आयोजन का एक बेहद खास पहलू रहा देव आनंद की फिल्मों के जादू पर आधारित एक डांस-ड्रामा आधारित प्रस्तुति- ‘देव का ख्याल आया’। देव आनंद फैन्स सोसायटी से जुड़े संदीप पाहवा द्वारा लिखित-निर्देशित इस नाटक में 71 वर्ष की जसकिरन चोपड़ा और युवा अभिनेता-डांसर राहुल पासवान की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया

Kannada Star Nagabhushana: पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्रवाई के बाद एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि अभी तक एक्टर और उनके परिवार ने मामले को लेकर कुछ नहीं कहा है। बता दें कि जिस महिला की मौत हुई है, उसकी उम्र 48 साल थी और पहचान प्रेमा के नाम से हुई है

47 years of Hera Pheri: उन्होंने आगे लिखा- सेट का माहौल बहुत अच्छा रहता था, हम तीनों मिलकर सीन्स को मजेदार बनाने पर काम करते थे। सीन्स में वो सीन्स सबसे ज्यादा मजेदार होते थे, जिसमें अमिताभ बच्चन को विनोद खन्ना नायिका के प्रति रोमांटिक होने से रोकने की कोशिश करते थे।

Amitabh bachchan 81st Birthday: नीलामी में एक्टर के फिल्म से जुड़े पोस्टर्स को खास जगह दी गई है। जिसमें मिस्टर नटवरलाल, नसीब, मजबूर, द ग्रेट गैम्बलर,सिलसिला, कालिया शामिल है। इसके अलावा एक्टर के स्टूडियो फोटोशूट को भी नीलामी के लिए रखा जाएगा।