News Room Post

Bhojpuri actor Pawan Singh: 1 रोड शो और 5 FIR…जानें हीरो बनने के चक्कर में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने की कितनी गलतियां

नई दिल्ली।भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह राजनीति में भी इस बार अपना हाथ आजमा रहे हैं। पहले वो बीजेपी से लड़ने वाले थे लेकिन मनचाही सीट न मिलने की वजह से एक्टर ने काराकाट से निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया लेकिन सिंगर का पहला रोड शो ही उनके लिए मुसीबत बन गया है। पवन सिंह के खिलाफ 5 अलग-अलग थानों में मामला दर्ज किया है। एक्टर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है और उसके अलावा उनके रोड शो में भी इजाजत से ज्यादा भीड़ को देखा गया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिरी एक्टर ने कौन सी गलतियां की है, जिसकी वजह से पहला रोड- शो ही भारी पड़ गया है।


1. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों पर नजर डाली जाए तो रैली में गाड़ियों की संख्या सीमित होती है लेकिन पवन सिंह की रैली में गाड़ियों की संख्या तय सीमा से ज्यादा थी। कहा ये भी जा रहा है कि पवन सिंह ने गाड़ियों की संख्या के लिए इजाजत भी नहीं ली थी। पवन सिंह को सिर्फ 5 गाड़ियां ले जाने की अनुमति थी लेकिन वो रैली में 15 से 20 गाड़िया लेकर पहुंचे थे।

2. इसके अलावा रोज शो में पुष्प वर्षा और बुलडोजर को भी शामिल किया गया, जोकि  चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है।

3. पवन सिंह ने अपने रोड शो में अनुमति से ज्यादा गाड़ियां इस्तेमाल की, जिसकी वजह से रोड शो 10 किलोमीटर का लंबा रहा। इससे यातायात व्यवस्था को बाधित किया गया।


4. पवन सिंह का काफिला काराकाट लोकसभा सीट की पांच जगहों से निकला…इन सभी पांचों जगहों को थानों में पवन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसमें  संझौली,अकोढ़ी गोला,काराकाट, राजपुर और बिक्रमगंज शामिल है।

5.पवन सिंह ने अपनी रैली के दौरान गाड़ियों में हूटर लगाए। बता दें कि हूटर का इस्तेमाल करना चुनाव प्रचारों में मना होता है।

 

Exit mobile version