नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता पहली बार मलयालम शो में नजर आने वाली हैं। उनकी नई सीरीज़ ‘1000 Babies’ का प्रीमियर 18 अक्टूबर को होने जा रहा है। यह सीरीज़ एक गहरे और रहस्यमय कथानक पर आधारित है, जिसमें बड़े पैमाने पर शिशुओं की हत्या की जांच की कहानी दिखाई गई है। कहानी एक खौफनाक हकीकत के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें किरदारों को मानव क्रूरता और न्याय की जटिलताओं का सामना करना पड़ता है। नीना गुप्ता एक पुराने और रहस्यमयी महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो इस केस से जुड़े कई सवालों और भावनाओं को उजागर करती हैं। सीरीज़ को एक थ्रिलर और सस्पेंस से भरी कहानी के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जहां हर किरदार की अपनी ही जद्दोजहद और रहस्य हैं।
सीरीज़ कब और कहां होगी रिलीज़?
‘1000 Babies’ का प्रीमियर 18 अक्टूबर को होगा और यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। यह शो मलयालम में अपने ओरिजिनल रूप में रिलीज़ होगा, साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, बंगाली और मराठी भाषाओं में भी उपलब्ध होगा।
क्या है फिल्म की स्टारकास्ट?
नीना गुप्ता के साथ इस सीरीज़ में रहमान, जॉय मैथ्यू, इरशाद, और श्रीकांत मुरली जैसे कई प्रमुख कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘1000 Babies’ का निर्देशन नजीम कोया ने किया है, जिन्होंने इस शो की कहानी अरोज़ इरफान के साथ मिलकर लिखी है। शो का निर्माण शाजी नदेसन और आर्या ने किया है, जबकि संगीत शंकर शर्मा द्वारा दिया गया है और सिनेमैटोग्राफी का जिम्मा फैज़ सिद्दीक ने संभाला है।
क्या नीना गुप्ता की यह पहली मलयालम सीरीज़ है?
जी हां, ‘1000 Babies’ मलयालम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नीना गुप्ता का पहला शो होगा। इससे पहले वो बॉलीवुड में काफी लंबे अरसे से काम कर रही हैं। नीना ने बॉलीवुड में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया है। वो अक्सर अपने रिलेशनशिप्स को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं। इसके साथ ही उम्र के हिसाब से ज्यादातर काफी बोल्ड लुक्स में दिखाई देती हैं। जिससे उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।