नई दिल्ली। रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 का खिताब मोहम्मद फैज ने अपने नाम कर लिया है। अपनी प्यारी आवाज से जनता का दिल जीतने वाले 14 साल के मोहम्मद फैज को इनाम के तौर पर ट्रॉफी और 15 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला है। मोहम्मद फैज पहले से ही सुपरस्टार सिंगर 2 के सबसे चहेते कंटेस्टेंट रहे हैं। जनता से लेकर जज भी फैज की प्यारी आवाज के कायल हैं। अब शो जीतकर फैज ने अपने फैंस को खुश कर दिया है। फैज ने शो का खिताब अपने नाम किया, वहीं मणि शो के फर्स्ट रनरअप रहे। बता दें कि फाइनल में ऋतुराज, प्रांजल बिस्वास,आर्यानंद आर बाबू,सायशा गुप्ता को मिलाकर 6 फाइनलिस्ट पहुंचे थे। जिनको पछाड़कर 14 साल के मोहम्मद फैज ने ट्रॉफी अपने नाम की।
ट्रॉफी के साथ मिला 15 लाख रुपये कैश प्राइज
शो जीतने के बाद फैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये शो मेरे लिए बहुत स्पेशल रहा है। इस शो के जरिए मुझे जनता का प्यार और सपोर्ट दोनों मिला है। मैं बहुत ज्यादा खुश महसूस कर रहा हूं..। मेरे लिए इससे बड़ा पल कोई नहीं हो सकता है। प्राइज मनी के बारे में बात करते हुए फैज ने कहा कि जीती हुई रकम वो सिर्फ अपने माता-पिता को देंगे..क्योंकि उन्होंने सिर्फ उन्हीं के लिए शो में हिस्सा लिया है। उन्होंने आगे कहा कि जब उनका नाम विनर के तौर पर अनाउंस हुआ तो उनकी आंखों में आंसू थे और उनका पूरा परिवार इमोशनल था।
अपनी जीत को लेकर काफी खुश हैं फैज
अपने भविष्य पर बात करते हुए फैज ने कहा कि वो आगे भी अपना रियाज जारी रखेंगे और साथ-साथ पढ़ाई भी करते रहेंगे। फैज का कहना है कि वो अपने फैंस के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के जरिए जुड़े रहेंगे। बता दें कि फैज का ऑडिशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। फैज की जादुई आवाज का दीवाना हर कोई हो गया था। फैंस फैज के जीतने से काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनको जमकर बधाई दे रहे हैं।