News Room Post

Bengali Actress Suicide: 15 दिन..4 मौतें, बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में हो रही रहस्यमयी मौतों से दहले लोग, पुलिस के हाथ अभी तक खाली

नई दिल्ली।बंगाली इंडस्ट्री में मौतों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 15 दिनों में 4 एक्ट्रेसेस और मॉडल की रहस्मयी मौत से बंगली इंडस्ट्री में डर का माहौल है। 15 मई से लेकर अब तक एक के बाद एक मौत हो रही है जो सभी को हैरान कर रही हैं। आज सुबह ही इंडस्ट्री से चौथी मौत की खबर सामने आई । 18 साल की मॉडल सरस्वती दास का शव उन्हीं के कमरे में फंदे से लटकता मिला था। सरस्वती के परिवार का कहना है कि उसके मां और पिता साथ नहीं रहते थे। सरस्वती अपनी मां के साथ अपने मामा के घर रहती थी। बीती रात सरस्वती की मां बाहर थी। मॉडल की नानी ने बताया कि देर रात वो किसी काम से उठी थीं और उन्होंने सरस्वती को मृत पाया था। बताया जा रहा है कि मॉडल अपने रिलेशनशिप को लेकर परेशान चल रही थीं।

रहस्यमयी मौतों के पीछे की क्या है वजह

इससे पहले 27 मई को एक्ट्रेस और मॉडल मंजूषा नियोगी का शव भी उन्हीं के घर में फंदे से लटका मिला था। परिवार वालों का कहना है कि मंजूषा बंगाली एक्ट्रेस बिदिशा डे के सुसाइड से सदमे में थी। दोनों काफी अच्छी दोस्त थी। बिदिशा की मौत के बाद मंजूषा डिप्रेशन में चली गई थी। मंजूषा ने बिदिशा की मौत से 2 दिन बाद ही सुसाइड कर लिया था। बात करें बिदिशा डे की तो बिदिशा की मौत 25 मई को हुई थी। बिदिशा 21 साल की थी और उनका शव भी उनके फ्लैट में लटका हुआ मिला था। मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था। जिसमें उन्होंने मौत का कारण रिलेशनशिप को बताया था।

पुलिस के हाथ अभी तक खाली

बंगाली इंडस्ट्री में मौतों का सिलसिला 15 मई से शुरू हुआ था। जब फेमस एक्ट्रेस पल्लवी डे का शव पंखे से लटका मिला था। मामले में पुलिस ने पल्लवी के लिव-इन-पार्टनर साग्निक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। अभी तक फिलहाल लगातार हो रही मौतों के पीछे का कारण नहीं जान पाई है। पुलिस पहली नजर  में इसे सुसाइड बता रही है लेकिन एक के बाद एक होती मौत किसी साजिश की तरफ इशारा करती हैं।

Exit mobile version