News Room Post

18 OTT Platforms Blocked In India See List: अश्लीलता फैलाने वाले 18 ओटीटी पर केंद्र सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक, देखिए ब्लॉक होने वाले प्लेटफॉर्म की लिस्ट

नई दिल्ली। तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लीलता और भद्दे कंटेंट की शिकायत लंबे समय से मोदी सरकार को मिल रही थी। अब सरकार ने अश्लीलता फैलाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सर्जिकल स्ट्राइक की है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने बुधवार को लोकसभा में जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने कंटेंट के जरिए अश्लीलता फैलाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है। इन सभी 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को 14 मार्च 2024 को ब्लॉक किया जा चुका है। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री ने कहा कि यूट्यूब पर खबरों का चैनल ‘बोलता हिंदुस्तान’ और ‘नेशनल दस्तक’ समेत सभी डिजिटल मीडिया और समसामयिक मामलों का प्रकाशन करने वाले आईटी लॉ 2021 के तहत आते हैं। उन्होंने कहा कि आईटी एक्ट 2000 की धारा 69ए में केंद्र सरकार को किसी कंटेंट को ब्लॉक करने का निर्देश देने का हक है।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने लोकसभा को बताया कि आईटी नियम के तहत भारत सरकार देश की संप्रभुता, अखंडता, राज्य की सुरक्षा, अन्य देशों से दोस्ती वाले रिश्ते, सार्वजनिक व्यवस्था बहाल करने या ऐसे मामलों में किसी संज्ञेय अपराध के लिए उकसाने को रोकने के लिए किसी भी सरकारी एजेंसी या मध्यस्थ यानी इंटरमीडियरी को निर्देश जारी कर सकती है। अब आप जानिए कि केंद्र सरकार ने किन 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को अश्लीलता फैलाने में ब्लॉक किया है।

केंद्र सरकार ने अश्लीलता फैलाने में जिन 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को ब्लॉक किया है, उनमें Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda, Tri Flicks, X Prime, Neon X VIP, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, MoodX, Mojflix, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix, Prime Play हैं। इनके किसी भी कंटेंट का भारत में प्रदर्शन नहीं हो सकता है। दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट के किसी तरह सेंसर की व्यवस्था नहीं है। तमाम ओटीटी के कंटेंट में जमकर गाली-गलौज और अन्य अश्लील डायलॉग होने की बात सामने आती रही है। इस मामले में केंद्र सरकार से लोग सोशल मीडिया पर लगातार गुहार लगाते रहे हैं कि समाज में अश्लीलता और विद्रूपता फैलाने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई की जाए।

Exit mobile version