News Room Post

22 Years Of KKHH: ‘कुछ कुछ होता है’ के 22 साल हुए पूरे, करण जौहर ने शेयर की पुरानी यादें

22 Years Of KKHH: फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) के 22 साल (22 Years Of KKHH) पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट शेयर किया है।

नई दिल्ली। फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ (Kuch Kuch Hota Hai) के 22 साल (22 Years Of KKHH) पूरे हो चुके हैं। इस रोमांटिक फिल्म को काफी पसंद किया जाता रहा है। इस फिल्म में शारुख खान (Sharukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और काजोल (Kajol) लीड रोल में हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) हैं। उन्होंने इस फिल्म के 22 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट शेयर किया है।

करण जौहर ने अपनी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, ”#22yearsofKKHH, जीवन भर की यादें, सभी के प्यार के लिए सदा आभारी।”

आपको बता दें कि सुशांत केस और ड्रग केस में नाम आने के बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और अपनी सफाई दी।

इस मौके पर काजोल ने भी अपने इंस्टग्राम पर कुछ स्पेशल कार्टून पोस्ट किए हैं। फिल्म के कुछ फेमस डायलॉग इनमें लिखे हुए हैं। इन पोस्ट को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, ”22 साल बाद ये कार्टून बाहर आए हैं”।

Exit mobile version