नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म को लेखक, निर्देशक राजकुमार हिरानी उर्फ़ राजू हिरानी ने बनाया था। आमिर खान के साथ इस फिल्म में तमाम कलाकारों ने काम किया था। इस फिल्म में शरमन जोशी, आर माधवन, करीना कपूर, जावेद जाफरी, बोमन ईरानी और मोना सिंह ने काम किया था। फिल्म को आज भी सराहा जाता है और इसके डॉयलॉग और कहानी आज भी लोगों के बीच चर्चित है। अब बात पिछले कुछ दिनों से 3 इडियट्स के सीक्वल की चल रही है। ये खबर आते ही सभी चौंक गए हैं क्योंकि अगर ऐसी किसी भी फिल्म का अचानक से कोई एलान होता है तो वो चौंकाने वाली बात तो है ही। 3 इडियट्स के सीक्वल के बनने की बात को लेकर पहले करीना कपूर ने वीडियो बनाया था और अब जावेद जाफरी ने भी वीडियो बनाकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। यहां हम इसी बारे में आपको बताएंगे।
Knew there was no 3 idiots sequel coming https://t.co/8vBZaCFwHP
— Starlord (@NotTheDarkBlade) March 25, 2023
आपको बता दें इससे पहले भी शरमन जोशी जब अपनी एक गुजराती फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे तब भी आमिर खान और आर माधवन उनके साथ दिखे थे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि शायद 3 इडियट्स फिल्म की कोई घोषणा हो पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। उसके बाद अब एक बार फिर से 3 इडियट्स से तीनों ही कलाकार की एक और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसके बाद से खलबली से मच गई है और दर्शक 3 इडियट्स के सीक्वल की पूरी उम्मीद में हैं।
Is #3Idiots 2 Coming Without #JavedJaffery (The Original #Rancho)??#AamirKhan #KareenaKapoor #Bollywood pic.twitter.com/Tf1MNa41UJ
— Raghav Bolta Hai (@RaghavBoltaHai) March 24, 2023
3 इडियट्स की वायरल हो रही तस्वीर पर गुस्सा जाहिर करते हुए जावेद ने कहा, “मैं आम तौर पर ये सब नहीं करता। लेकिन मुझे ये बुरा लगा है। क्या आपने लेटेस्ट न्यूज़ सुना? ओरिजिनल रैंचो के बिना 3 इडियट्स पार्ट 2 बना रहे हैं। आप लोग जानते हो, ओरिजिनल रैंचो तो मैं था। आमिर खान तो छोटे थे। हमने साथ में ओरिजिनल फिल्म बनाया है तो सीक्वल भी साथ बनाना चाहिए।”
वहीं 3 इडियट्स की अन्य एक्टर मोना सिंह ने भी अपनी बात रखते हुए कहा, “मैंने अभी आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा के लिए शूटिंग की थी। आमिर ने इस दौरान भी मुझे कुछ नहीं बताया। उन्होंने बताया नहीं, इसे कब शूट किया। 3 इडियट्स के क्लाइमैक्स में मैंने अपने बच्चे को जन्म दिया ऐसे में मुझे उसमें होना चाहिए। यह बहुत दुःख की बात है। ये सब बिल्कुल भी ठीक नहीं है।”
वहीं बोमन ईरानी उर्फ़ वायरस का कहना है, “तुम लोग वायरस के बिना 3 इडियट्स के बारे में सोच भी कैसे सकते हो? ये तो अच्छा है कि करीना ने मुझे कॉल करके बता दिया। ये सही नहीं है। इतना सब कुछ पक रहा है और मुझे बताया नहीं गया ! हमारी मित्रता कहां है। मुझे लगता है जावेद इस बारे में कुछ नहीं जानता है। मैं पूरी दुनिया को अपना गुस्सा दिखाना नहीं चाहता।”
इससे पहले करीना कपूर ने कहा था, “जब मैं छुट्टी पर थी तब देखा ये तीनों कुछ कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस का क्लिप सीक्रेट है जो ये हमसे छुपा रहे हैं। कुछ तो चल रहा है। ये मत कहना कि ये शरमन की फिल्म का प्रमोशन है। मेरे ख्याल से ये लोग सीक्वल बनाना चाह रहे हैं। लेकिन मेरे बगैर। मुझे नहीं लगता की बोमन को इसके बारे में कुछ भी पता होगा। ये पक्का है कि इसका सीक्वल बनने वाला है।”
फ़िलहाल तो 3 इडियट्स बनने के कयास लगाए जा रहे हैं और दर्शक इसका इंतज़ार भी कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो वायरल हुआ है। जहां बताया गया है कि ये ड्रीम 11 का एक प्रायोजक है। जहां तीनों ही कलाकार Dream 11 का ऐड कर रहे हैं। ऐसे में 3 इडियट्स का सीक्वल आना तो फ़िलहाल मुश्किल ही लगता है हालांकि 3 इडियट्स का ऐड जरूर आ गया है।