News Room Post

3 Idiots Sequel: फ़िलहाल नहीं बनेगा 3 इडियट्स का सीक्वल, बल्कि एक साथ खेलेंगे आईपीएल खिलाड़ी और 3 इडियट्स

3 Idiots Sequel: करीना कपूर खान का वीडियो, बोमन ईरानी का वीडियो, जावेद जाफरी का वीडियो इस बात पर और भी शक बढ़ा रहा था। दर्शक इसी सोच में थे कि अब ये कन्फर्म हो गया कि फ़िलहाल कोई भी 3 इडियट्स का सीक्वल बनने वाला नहीं है। हालांकि ऐसी कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है। लेकिन आपको बता दें कि असल में जिस एक फोटो को लेकर इतनी खबरें फैलाईं गईं और ये बताया गया कि 3 इडियट्स का सीक्वल आने वाला है ऐसा होता हुआ फ़िलहाल दूर-दूर तक नहीं दिख रहा है। यहां हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं। 

नई दिल्ली। तो आखिरकार ये तय हो गया है कि 3 इडियट्स का कोई सीक्वल बनने वाला नहीं है। कल से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 3 इडियट्स का सीक्वल सामने आ सकता है। लेकिन कोई भी ऑफिसियल घोषणा अब तक नहीं हुई थी, जिसके चलते दर्शक असमंजस में थे कि क्या छुप-छुपकर 3 इडियट्स फिल्म की शूटिंग हो गई है। इसके अलावा करीना कपूर खान का वीडियो, बोमन ईरानी का वीडियो, जावेद जाफरी का वीडियो इस बात पर और भी शक बढ़ा रहा था। दर्शक इसी सोच में थे कि अब ये कन्फर्म हो गया कि फ़िलहाल कोई भी 3 इडियट्स का सीक्वल बनने वाला नहीं है। हालांकि ऐसी कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है। लेकिन आपको बता दें कि असल में जिस एक फोटो को लेकर इतनी खबरें फैलाईं गईं और ये बताया गया कि 3 इडियट्स का सीक्वल आने वाला है ऐसा होता हुआ फ़िलहाल दूर-दूर तक नहीं दिख रहा है। यहां हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

आपको बता दें ये कोई 3 इडियट्स फिल्म की घोषणा नहीं है। बल्कि आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन ने मिलकर एक ऐड बनाया है। इस ऐड में तीनों ही कलाकार ड्रीम 11 ऐड का प्रचार कर रहे हैं। आप सब जानते हैं जब आईपीएल शुरू होता है तो ड्रीम 11 जैसे ऑनलाइन गेम के प्रचार होने लगते हैं लोग भी भारी मात्रा में इस गेम पर पैसा लगाते हैं और क्रिकेटर्स के साथ मैदान में खुद भी खेलते हैं।

इस बार ड्रीम 11 के इस गेम की थीम “सब खेलेंगे” है। जहां पर क्रिकेटर्स से लेकर आम आदमी और आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटी भी खेलने वाले हैं। ड्रीम 11 के इस ऐड में सिर्फ 3 इडियट्स ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक और क्रुणाल पंड्या ये सभी खिलाड़ी भी दिखें हैं। 3 इडियट्स ने इन सभी खिलाड़ियों को चैलेन्ज दिया है और ये रोहित शर्मा ने चैलेन्ज को एक्सेप्ट भी कर लिया है।

आप सभी को पता है 31 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होनी है। आईपीएल भारत में एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है। दर्शक आईपीएल के आने का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में ड्रीम 11 जैसे गेम भी दर्शकों के द्वारा खूब खेले जाते हैं और दर्शक इन गेम्स में अपने हिसाब की टीम, प्लेयर्स और अन्य चीज़ों पर किस्मत आजमाते हैं। इसमें दर्शकों के पास अच्छी खासी रकम जीतने का मौका भी होता है। लेकिन न्यूज़रुमपोस्ट आपको ऐसे किसी भी गेम को खेलने के लिए प्रोत्साहित नहीं करता है क्योंकि किस्मत से भरा ये गेम जोखिम से भरा है अतः आप इसे अपने रिस्क पर खेलें। खैर अब ये तय हो गया है कि आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन की 3 इडियट्स सीक्वल तो बनने वाला नहीं है। हालांकि तीनों ने मिलकर ड्रीम 11 ऐड का प्रचार जरूर किया है। जिसे 3 इडियट्स का सीक्वल माना जा रहा था।

Exit mobile version