News Room Post

30 Year’s of Darr Movie: क…क..क… किरण से डराने वाले ”डर” की कहानी फिर याद आई

30 Year's of Darr Recall Rivalry Of Sunny Deol-SRK : डर फिल्म जब भी जेहन में आता है तो शाहरुख़ खान और सनी देओल की दुश्मनी भी याद आ ही जाती है। एक वक्त था जब दोनों में कड़वाहट इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई थी कि ये दोनों एक-दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं किया करते थे।

नई दिल्ली। आज के दिन 30 सालों पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें एक एवरेज लुकिंग विद एवरेज हाईट के साथ आये दिल्ली के एक लड़के ने विलेन का किरादर करने के बावजूद लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। ये शायद सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म थी जहां नायक से ज्यादा लोगों ने खलनायक को पसंद किया। जहां विलेन की मौत पर लोगों की आंखें नम हुई। ये एवरेज लुकिंग लड़का कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान थे और ये फिल्म थी 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म डर।

24 दिसंबर 1993 को निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्म डर रिलीज हुई थी। आज इस फिल्म को पूरे 30 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में शाहरुख़ खान, जूही चावला और सनी देओल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ये फिल्म अपने ज़माने की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी। इस फिल्म ने शाहरुख खान को रातों-रात स्टार बना दिया था। फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के बावजूद शाहरुख़ पूरे देश के लिए हीरो बन गए थे। हर एकतरफा प्यार करने वालों के लिए शाहरुख़ का किरदार राहुल मेहरा रोल मॉडल बन गया था। इस फिल्म के लिये शाहरुख़ को बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।

फिर डर की कहानी याद आई…

बात जब ”डर” फिल्म की हो रही हो तो ऐसा कैसे मुमकिन है कि शाहरुख खान और सनी देओल की दुश्मनी को याद न किया जाए। ये शायद बेहद कम लोग जानते होंगे कि डर की रिलीज के बाद 16 सालों तक सनी देओल और शाहरुख़ खान ने एक-दूसरे से बातचीत नहीं की। दरअसल फिल्म में शाहरुख को बतौर विलेन हीरो की तुलना में ज्यादा लाइमलाइट दिए जाने से सनी चिढ गए थे। बात इतनी बिगड़ गई थी कि दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली। खैर बता दें कि अब इनके पुराने गिले-शिकवे दूर हो चुके हैं। सनी देओल ने एक इंटरव्यू में खुद ये बात कही थी कि वो उनका महज बचपना था। कुछ दिनों पहले सनी देओल की फिल्म ”ग़दर 2” की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान ने पहुंचकर ये साफ कर दिया था कि उनके और सनी के बीच सब ठीक है। शाहरुख और सनी के इस पार्टी से साथ में वीडियोज भी खूब वायरल हुए थे।

Exit mobile version