News Room Post

30 years of Khalnayak: माधुरी के अलावा फिल्म खलनायक में संजय दत्त को भी मजबूरन पहनाया गया था घाघरा-चोली, एक्टर ने बताई पीछे की वजह

khalnayak

नई दिल्ली। कूकू..कूकू..कूकू..चोली के पीछे क्या है.. ये गाना आज भी लोगों के दिल में बसा है। शादी के फंक्शन से लेकर बाकी समारोह में इस गाने पर आज भी खुलकर डांस किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज फिल्म खलनायक को पूरे 30 साल हो गए हैं। खबरें भी आईं थी कि सुभाष घई जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं और उसमें संजय दत्त नहीं होंगे। घई किसी नए चेहरे को फिल्म में लेना चाहते हैं। अब फिल्म के 30 साल होने पर हम आपको फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे हाल ही में संजय दत्त ने खुद शेयर किया है।

खलनायक को 30 साल पूरे

फिल्म के 30 साल होने की खुशी में एक इवेंट रखा गया और वहां फिल्म की पूरी कास्ट को देखा गया। जिसमें सुभाष घई, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, अलका याग्निक और इला अरुण शामिल रहे। इस इवेंट में संजय दत्त ने खुलासा किया कि एक सीन के दौरान उन्हें घाघरा-चोली पहनाई गई थी। उन्होंने बताया कि गाने का मेल वर्जन शूट होना था। मैं सेट पर आया तो वही बंदूक पहनी थी..लेकिन सुभाष जी ने कहा कि जा घाघरा-चोली पहनकर आ। पहले तो मैं हैरान हुआ..फिर मैंने पूछा- सर कैसी बात कर रहे हैं, मैं क्यों घाघरा-चोली पहनूं..।उन्होंने मुझसे कहा कि जाकर इसे पहन लो। मैंने फिर सवाल किया लेकिन उन्होंने कहा कि अब तू चोली के पीछे रहेगा।

सुपरहिट रही थी फिल्म

खलनायक फिल्म 90 के दशक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म की कहानी, गाने और डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। फिल्म में संजय दत्त का किरदार आइकॉनिक रहा। उनके किरदार का नाम बल्लू बलराम था, जोकि फिल्म में नेगेटिव किरदार था। संजय दत्त के साथ लीड रोल में माधुरी दीक्षित थी।

Exit mobile version