News Room Post

Happy Birthday Pankaj Tripathi: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता पंकज त्रिपाठी का 46वां जन्मदिन आज,गांव में होने वाले नाटक में लड़की का रोल अदा करते थे ”कालीन भैया”

नई दिल्ली। बॉलीवुड के शानदार अभिनेता पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर 1976 को हुआ था। पंकज की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में होती है। अभिनेता ने अपनी अच्छी एक्टिंग और कड़ी मेहनत के कारण अपना यह मुकाम हासिल किया है। एक्टर के करोड़ो फैंस हैं जो उन्हें और उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद करते है। अभिनेता आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे है। एक्टर की लाइफ काफी संघर्ष भरी रही थी। आज एक्टर किसी पहचान ते मोहताज नहीं है,एक समय था जब अभिनेता को कोई भी नहीं जानता था। मिर्जापुर में ”कालीन भैया” का किरदार इतना शानदार निभाया कि लोग इन्हें रियल लाइफ में भी कालीन भैया ही पुकारते है। हम आपको बता दें एक समय ऐसा भी आया जब एक्टर को पैसे देखना भी नसीब नहीं होता था। तो आइए चलिए जानते है पंकज के जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें-

गांव से अभिनय की शुरुआत की

पंकज त्रिपाठी को बचपन से ही अभिनय में रुची थी। ऐसे में गांव में होने वाले नाटक में वह लड़की का रोल अदा करते थे। पंकज लड़की का रोल इतने अच्छे से अदा करते थे कि लोग उन्हें बॉलीवुड की एक्ट्रेस के लिए टफ कॉम्पटिशन बताते थे। लेकिन जब वह बड़े हुए तो उन्होंने थिएटर ज्वाइन किया। लेकिन घर से पैसे नहीं मिलते थे ऐसे में उन्हें थिएटर से जुड़े रहने के लिए पैसे चाहिए थे तो इसके लिए वह रात में होटल में काम करके सुबह थिएटर ज्वाइन करते थे।

एक्टर का वर्कफ्रंट

पंकज त्रिपाठी की गिनती बॉलीवुड के मंझे कलाकारों में होती है। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है, जिसमें एक्टर ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’,‘मसान’,‘बरेली की बर्फी’,  ‘रावण’, ‘द ताशकंद फाइल्स’ ‘दबंग 2’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘फुकरे’,83, ‘न्यूटन’, ‘स्त्री’, ‘लूडो’, ‘मिमी’, ‘गुंजन सक्सेना’ ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’, और ‘बच्चन पांडे’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अभिनय से लोगो को अपना दीवाना बना लिया था।

Exit mobile version