News Room Post

Bollywood Heroines : वो 5 हीरोइनें जिन्होंने धर्म के लिए फिल्म इंडस्ट्री को कहा अलविदा

एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने अपने धर्म के चलते फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) छोड़ने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, धर्म के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने वाली सना पहली एक्ट्रेस नहीं हैं। उनसे पहले भी कई हीरोइनों (Bollywood Actress) नें धर्म का हवाला देकर फिल्म इंडस्ट्री से अपना नाता तोड़ा था।

नई दिल्ली। एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) छोड़ने का ऐलान किया है। जिससे हर और उनकी चर्चा हो रही है। दरअसल, सना मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में उन्होंने इस्लाम की वजह से इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया (Social Media) पर इसकी जानकारी दी है। हालांकि, धर्म के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने वाली सना पहली एक्ट्रेस नहीं हैं। उनसे पहले भी कई हीरोइनों नें धर्म का हवाला देकर फिल्म इंडस्ट्री से अपना नाता तोड़ा था। तो जानिए उन 5 हीरोइनों की लिस्ट।

जायरा वसीम

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है जायरा वसीम का। उन्होंने अब तक सिर्फ 2 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया लेकिन अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया। इन सब के बीच जायरा ने सोशल मीडिया पर इस्लाम के चलते बॉलीवुड को छोड़ने को एलान किया था।

सोफिया हयात

बिग बॉस फेम सोफिया हयात ने कम ही बॉलीवुड फिल्मों में काम किया लेकिन एक से एक तमाम बोल्ड सीन उन्होंने दिए। लेकिन फिलहाल वो फिल्मों और रियलिटी शोज से दूर एक नन के तौर पर अपनी लाइफ जी रही हैं।

ममता कुलकर्णी

90 के दशक की बोल्ड और चर्चित एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों के दिलों में एक खास पहचान बनाई है। शुरुआत में ममता का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से जुड़ा, लेकिन कुछ समय बाद उनका नाम ड्रग तस्करी करने वाले विजय गोस्वामी के साथ जुड़ गया। जिसके बाद उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया। अब ममता सन्यासिनी का जीवन जी रही हैं।

अनु अग्रवाल

90 के दशक में आई सुपर हिट फिल्म आशिकी की हीरोइन को भी फिल्मी दुनिया को अलविदा कहना पड़ा। हालांकि, उनके साथ 1999 में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस दौरान वो 29 दिन कोमा में रहीं, जिसके बाद उनके शरीर ने उनका साथ छोड़ दिया था। 29 दिनों तक कोमा में रहने के बाद जब अनु होश में आईं, तो वह खुद को पूरी तरह से भूल चुकी थीं। याददाश्त खो चुकी अनु के लिए ये उनका पुर्नजन्म ही था। इन बातों का खुलासा उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘अनयूजवल: मेमोइर ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम डेड’ में बताई हैं। अब उन्होंने अपनी सारी संपत्ति दान में देकर संन्यास का जीवन अपना लिया है।

बरखा मदन

एक्ट्रेस बरखा मदन ने बॉलीवुड में कुछ ही फिल्में की। अजय देवगन के साथ फिल्म ‘भूत’ उनकी बड़ी फिल्मों में से एक थी। ये फिल्म हिट रही और बरखा के करियर को भी इसने चमका दिया। इसके बाद तो जैसे बरखा मदान के पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन ही लग गई. उन्होंने अक्षय कुमार, रेखा, रवीना टंडन जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया, लेकिन अचानक ही उन्होंने नन बनने का फैसला ले लिया। इतना ही नहीं इसके लिए उन्होंने अपना सिर तक उन्होंने मुंडवा लिया और नाम तक बदल लिया। आज बरखा मदान की पहचान नन गैलटन सैमसन के नाम से है।

Exit mobile version