News Room Post

Happy Birthday Shaan: बॉलीवुड के फेमस और टैलेंटेंड सिंगर शान का 50वां जन्मदिन आज,एल्बम ‘तन्हा दिल से सिंगर को मिली पहचान

नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस और टैलेंटेंड सिंगर शान का आज 50वां जन्मदिन हैं। शान का जन्म 30 सितंबर 1972 में मध्यप्रदेश के खंडवा में हुआ था। शान का पूरा नाम शानतनु मुखर्जी हैं। शान के दादा, जहर मुखर्जी जाने माने गीतकार थे और उनके पिता मानस मुखर्जी एक म्यूजिक डायरेक्टर थे। शान ने न केवल हिंदी बल्कि बंगाली,मराठी,उर्दू,तेलुगू और कन्नड़ भाषा में गाने गाए हैं। शान ने बॉलीवुड को एक से एक बेहतरीन गाने दिए हैं। सिंगर एक टेलीविजन होस्ट भी हैं। शान के जन्मदिन पर चलिए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जो शायद ही आप जानते होंगे-

शान का परिवार

शान जब 13 साल के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था। जिस कारण घर चलाने के लिए शान की मां को सिंगिग शुरु करना पड़ा था। शान ने 17 साल की उम्र में ही सिंगिंग शुरु कर दी थी। शान का 17 साल से शुरु किया हुआ सफर अभी तक चल रहा हैं। शान ने बॉलीवुड के तीनों खान सलमान खान,शाहरुख खान और आमिर खान को अपनी अवाज दी हैं। शान को पहचान एल्बम ‘तन्हा दिल, तन्हा सफर’ से मिली थी। शान की छोटी बहन सागरिका भी एक अच्छी सिंगर हैं। शान ने अपनी छोटी बहन के साथ एक एलबम निकाला था जो काफी फेमस हुआ था। शान ने अपनी गर्लफ्रेंड राधिका से साल 2000 में शादी की थी।

सिंगर का वर्कफ्रंट

शान ने ‘दिल चाहता है’, ‘फना’, ‘सांवरिया’, ‘थ्री इडियट्स’ जैसी फिल्मों के लिए कई हिट गाने गाए हैं। सिंगर होने के साथ ही शान एक्टर और होस्ट भी हैं। सिंगर के गाए हुए गाने लोग आज भी अपनी प्लेलिस्ट में रखते हैं, और उसे सुनना पसंद करते हैं। शान ने विज्ञापन फिल्मों के लिए जिंगल्स भी गाए हैं।

Exit mobile version