News Room Post

7 बॉलीवुड हिरोइन्स जिन्होंने शादीशुदा मर्द से रचाई शादी, आजीवन दूसरी पत्नी बनकर रही

नई दिल्ली। बॉलीवुड में Divorce और Separation काफी आम है। Divorce के बाद दूसरी, तीसरी शादी करना भी कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन फिल्मी दुनिया की कुछ हिरोइन्स ऐसी भी हैं जिन्होंने शादीशुदा मर्द से शादी रचाई और आजीवन दूसरी पत्नी बनकर रही। यानि, उनके पति ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही उनसे शादी कर ली। इसलिए उन्हें “Homebreaaker” का टैग भी मिला। आइये जानते हैं ऐसी हीरोइन की लिस्ट में किन किन का नाम है:

मीना कुमारी: जाने-माने डायरेक्टर कमाल अमरोही से मीना कुमारी को प्यार हो गया। वो जानती थी कि कमाल अवरोही शादीशुदा हैं फिर भी उनके प्यार में पड़ गई। कमाल अमरोही ने मीना कुमारी से शादी तो की, लेकिन अपनी पहली पत्नी को तलाक़ नहीं दिया। क्योंकि कमाल अवरोही मुस्लिम थे, तो उनका धर्म भी इसकी इजाज़त देता है, इसलिए दोनों के बीच कोई कानूनी पेंच नहीं आई। लेकिन शादी करने के बाद मीना कुमारी कभी खुश नहीं रही । कहते हैं उनकी मौत के पीछे उनकी नाकाम शादी एक अहम वजह थी।

शबाना आज़मी: शबाना आज़मी पहले शेखर कपूर के साथ सात साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में थी। लेकिन ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुँचा। उसके बाद उन्होंने जावेद अख़्तर से शादी कर ली। जावेद अख़्तर पहले से शादीशुदा थे। उनकी शादी हनी ईरानी से हुई थी। जावेद अख़्तर ने बिना हनी ईरानी को तलाक़ दिए बग़ैर, शबाना आज़मी से शादी की। फरहान अख़्तर और ज़ोया अख़तर जावेद और हनी ईरानी के बच्चे हैं। शबाना आज़मी पूरी ज़िंदगी दूसरी पत्नी बनकर रही।

हेमा मालिनी: धर्मेंद्र और हेमा-मालिनी की शादी का क़िस्सा काफ़ी चर्चित रहा है। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक नहीं दिया, इसलिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपना लिया और हेमा मालिनी से Muslim Marriage Act के तहत शादी की।धर्मेंद्र के पहले से दो बच्चे सनी और बॉबी देओल थे। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी तो कर ली, लेकिन हमेशा दूसरी पत्नी बनकर रही । दोनों शादीशुदा तो थे लेकिन बहुत ज़्यादा दिनों तक साथ नहीं रहे।

श्रीदेवी: श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी भी काफ़ी चर्चित शादी रही है। श्रीदेवी की शादी के बारे में दुनिया को तब पता लगा जब वो Pregnant हुई। खबर फैली कि श्रीदेवी ने चुपके से बोनी कपूर से शादी कर ली है। बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना ने उन्हें कभी तलाक नहीं दिया। बोनी कपूर के पहले से दो बच्चे अर्जुन और अंशुला थे। इसलिए श्रीदेवी भी कभी Legal Wife का Status नहीं पा सकी। उनके दो बच्चे हुए जाह्नवी और ख़ुशी कपूर।

जयाप्रदा: श्रीकांत नाहटा नाम के बिजनेसमैन से जयाप्रदा की शादी ने काफ़ी हंगामा मचाया था। श्रीकांत पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। इसके कारण जयाप्रदा को समाज में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी और बाद में अलग होना पड़ा।

सोनी राजदान: महेश भट्ट पहले से शादीशुदा था। उनकी पत्नी किरण से उन्हें दो बच्चे हुए, पूजा भट्ट और राहुल भट्ट। इसके बावजूद सोनी राजदान ने महेश भट्ट ने शादी की और उनकी दूसरी पत्नी बनकर रही।

बिंदिया गोस्वामी: विनोद मेहरा ने पहली पत्नी मीना को तलाक दिए बिना बिंदिया गोस्वामी से शादी की थी। दोनों का ये रिश्ता काफ़ी मुश्किलों से गुज़रा। विनोद 7 बॉलीवुड हिरोइन्स जिन्होंने शादीशुदा मर्द से रचाई शादी, आजीवन दूसरी पत्नी बनकर रही। मेहरा की पहली पत्नी के भाईयों ने उन्हें मारने की धमकी भी दी, ऐसा उस वक़्त की मीडिया में रिपोर्ट्स में छापा गया। बाद में दोनों अलग हो गए और बिंदिया ने डायरेक्टर जे पी दत्ता से भागकर शादी कर ली।

Exit mobile version