नई दिल्ली। आज सुबह से फिल्म ’72 हूरें’ को लेकर बवाल जारी है। खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है लेकिन अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फिल्म को लेकर हर कोई अपनी-अपनी राय लिख रहा है। लोगों का कहना है कि फिल्म आतंकवाद की दुनिया के काले सायों से रूबरू कराती है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।
ट्रेलर हुआ रिलीज
ट्रेलर के शुरू में दिखाया जाता है कि एक सफेद पोशाक में खड़ा शख्स लोगों को बरगलाने का काम कर रहा है। वो लोगों से कहता है कि हमें अल्लाह ने यहां अपने धर्म की रक्षा करने के लिए भेजा, इसके लिए हमें चाहे अपनी जान भी देनी पड़े तो देंगे, यही अल्लाह के सच्चे बंदे होना का परिमाण है। वो कहता है कि अल्लाह शहादत के बार हूरों से नवाजता है, वो भी 72 खूबसूरत हूरें।
Breaking…
’72 हूरें’ फ़िल्म के ट्रेलर को पास करने से सेंसर बोर्ड ने किया इनकार…pic.twitter.com/3CQP7R28Fb
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) June 27, 2023
फिल्म में दो आतंकियों की कहानी पर फोकस किया गया है, जो अल्लाह के नाम पर देश भर में बम-ब्लास्ट करते हैं और उनकी मौत हो जाती है। हालांकि उन्हें जन्नत में हुरें नहीं मिलती हैं। फिल्म में साफ तौर पर दिखाया गया है कि कैसे आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए लोगों को बरगलाकर, अल्लाह और हुरों का हवाला देकर फंसाया जाता है।
7 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
’72 हूरें’ रिलीज से पहले ही विवाद में घिर चुकी है। फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है। जिसके बाद ट्रेलर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। बता दें कि फिल्म 7 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है और अनिरुद्ध तंवर,गुलाब सिंह तंवर और किरण डागर ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म में लीड रोल में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर दिख रहे हैं।