News Room Post

#kabirbedi: 77 साल के हुए बॉलीवुड के खलनायक कबीर बेदी, 70 साल की उम्र में 29 साल छोटी लड़की से की चौथी शादी

#kabirbedi: एक्टर के पिता का नाम बाबा प्यारे लाल सिंह बेदी हैं वहीं माता का नाम फ्रेडी बेदी हैं, जो कि ब्रिटिश महिला हैं, इनके पिता बेहतरीन लेखक और दार्शनिक थे। कबीर बेदी ने सिर्फ हिंदी सिनेमा में नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़े हैं। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

नई दिल्ली। बॉलीवुड के अभिनेता कबीर बेदी अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। एक्टर का आज यानी 16 जनवरी 1946 को लाहौर में हुआ था। एक्टर सिख परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अभिनेता आज अपना 77वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। एक्टर के पिता का नाम बाबा प्यारे लाल सिंह बेदी हैं वहीं माता का नाम फ्रेडी बेदी हैं, जो कि ब्रिटिश महिला हैं, इनके पिता बेहतरीन लेखक और दार्शनिक थे। कबीर बेदी ने सिर्फ हिंदी सिनेमा में नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़े हैं। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

कबीर बेदी की पर्सनल लाइफ

कबीर बेदी की शिक्षा की बात करें तो इन्होंने नैनीताल, उत्तराखंड के शेरवुड कॉलेज और स्टीफन कॉलेज से पढ़ाई की और साथ ही स्नातक दिल्ली से किया। एक्टर की पहचान यूरोप में भी हैं इन्हें यहां एक बेहतरीन एक्टर के रूप में माना जाता हैं। अभिनेता अक्सर वही करते थे जो इन्हें सही लगता था ऐसा कहा जाता था कि एक्टर अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं। वहीं एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं। दरअसल, एक्टर ने चार शादियां की हैं जिसमें पहली शादी साल 1969 में प्रतिमा बेदी से की लेकिन साल 1974 को दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद एक्टर ने दूसरी शादी सुजैन हम्प्रेज से की, हालांकि यह शादी भी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई जिसके बाद इन दोनों की राहें अलग हो गई। इसके बाद कबीर ने निक रिड्स से तीसरी शादी की जो कि एक टीवी प्रेजेंटर थी, हालांकि, इनकी यह शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई उसके बाद इन्होंने अपनी चौथी शादी साल 2016 में परवीन दोसांज से की जो कि इनसे 29 साल छोटी हैं।

एक्टर का वर्कफ्रंट

वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने विलेन का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई हैं। कबीर को कई फिल्मों में निगेटिव रोल में देखा गया हैं। इन्होंने खून भरी मांग, मोहन जोदाड़ो, साहब, बीवी और गैंगस्टर जैसी शानदार फिल्मों में काम किया हैं। इसके अलावा काइट्स, ,सजा, मेरा शिकार, इश्क, हलचल, कच्चे धागे, कुर्बान, यलगार जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए हैं।

Exit mobile version