नई दिल्ली। इस साल कई शानदार फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इन्हीं फिल्मों से एक फिल्म ‘8 A.M. Metro’ हैं। मशहूर गीतकार-शायर और फिल्मकार गुलजार साहब ने आज इस फिल्म के पोस्टर को साझा कर फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी हैं। उन्होंने पोस्टर साझा करते हुए यह भी बताया कि यह फिल्म कब रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर में गुलशन देवैया और सयामी खेर दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में दोनों मेट्रो में खड़े दिखाई दे रहे हैं। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प होने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म के बारे में सारी डिटेल-
‘8 A.M. Metro’ का फर्स्ट पोस्टर हुआ जारी
गुलशन देवैया ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर को साझा किया हैं और पोस्टर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ”एक हलचल भरा शहर, एक मेट्रो ट्रेन, और एक काव्यात्मक संबंध के साथ दो सितारा पार अजनबी। यह ‘8 A.M. Metro’ है। प्रसिद्ध बार्ड गुलज़ार साहब द्वारा लॉन्च किया गया आधिकारिक पोस्टर। राज आर द्वारा लिखित और निर्देशित, 8 A.M मेट्रो 19 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी! इस पोस्टर को देख हर कोई बस तारीफ कर रहा हैं। फिल्म को देखने के लिए सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैंष फिल्म की स्टोरी से कई आम आदमी कनेक्ट कर पाएंगे। फिल्म राज आर द्वारा डायरेक्ट की गई हैं। वहीं जुबिन नौटियाल, विशाल मिश्रा, नूरां सिस्टर्स, जोनिता गाँधी और जावेद अली ने अपनी मिठास भरी आवाज से गाने गाए हैं।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
फिल्म के पोस्टर को देख हर कोई इस पर अपना प्यार बरसा रहा है। एक यूजर ने लिखा ऑल द बेस्ट गुलशन। सिनेमाघरों में मिलते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा इसमें शामिल होने के लिए बहुत आभारी (थोड़ा सा भी) और इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता! वहीं तीसरे यूजर ने लिखा आप बहुत खुशकिस्मत हैं गुलशन सर.. मेरी प्रेरणा से मिलने के लिए.. गुलज़ार साहब। वहीं एक यूजर ने लिखा सुपरगुल्लू बढ़ रहा है।