News Room Post

Manoj Bajpai On Sushant Death: सुशांत की मौत से दो महीने तक बेचैन रहे थे मनोज बाजपेयी, एक्टर बोले- उसका आखिरी मैसेज आज भी हैं याद

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब 3 साल हो चुके हैं लेकिन इन तीन सालों में ऐसा एक दिन भी नहीं हुआ जब उनके फैंस ने उन्हें याद नहीं किया हो। दिवंगत अभिनेता ने अपने मुंबई स्थित फ्लैट में आत्महत्या की थी लेकिन फिर भी उनके फैंस को ऐसा लगता हैं कि यह सुसाइड नहीं मर्डर हैं। अभिनेता के फैंस अब तक सुशांत के लिए इंसाफ मांगते हैं और सीबीआई भी इस मामले की जड़ को खोजने में जुटी हुई हैं। सुशांत की मौत के बाद सिर्फ उनके फैंस नहीं बल्कि कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस भी हैं जिनको उनकी मौत से झटका लगा हैं। अब सुशांत की मौत पर बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी खुलकर बात की हैं। अभिनेता ने बताया कि कैसे उनकी मौत ने उन्हें झटका दिया था।

मनोज बाजपेयी सुशांत की मौत से थे शॉक्ड

दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में बताया कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से एक्टर के घर वालों के साथ-साथ वह भी हैरान और दुखी थे। उन्हें भी उसकी मौत से काफी बड़ा झटका लगा था। सुशांत की मौत से वह इतने घबरा गए थे कि 2 महीने तक वो बेचैन रहे थे। एक्टर बताते हैं कि सुशांत का आखिरी मैसेज आज भी मुझे याद हैं जब उसने मुझे लिखा था कि ‘भैया आपके घर का मटन खाना हैं।’ एक्टर ने आगे कहा कि सुशांत का जाना उन सबके लिए सदमा था जो उसके करीब थे। मनोज ने बताया कि कोरोना में जब लॉकडाउन लगा था तो उसके ठीक पहले एक्टर ने उन्हें मैसेज भेजा था।

उसका आखिरी मैसेज 

आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी और सुशांत ने ‘सोनचिड़िया’ में साथ काम किया हैं जिसके बाद एक्टर की उनसे काफी बातचीत होती थी। एक्टर ने बताया कि सुशांत मुझसे काफी कुछ डिस्कस करता था।  मैं सेट पर अक्सर अपने साथी के लिए घर का बना मटन लाता था। मुझे याद हैं मैं उत्तराखंड में शूटिंग के लिए जा रहा था तब मुझे सुशांत ने टेक्स किया था कि  मनोज सर, मुझे एक बार मटन खिलाओ ना अपने घर पर बुलाकर, इसके बाद हमारा तय हुआ था कि शूटिंग खत्म होने के बाद मैं उसे मटन खिलाऊंगा।

Exit mobile version