News Room Post

Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs: 9 साल के बच्चे ने मंच पर भजन गाकर जीता सबका दिल, जजों के निकले आंसू, देखें Video

sa re ga ma pa lil champs: सा रे गा मा पा 'लिटिल चैंप्स' शो में कम उम्र के बच्चे अपनी गायकी का जो प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। इस बीच अब शो की एक क्लिप माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वायरल हो रही है।

sa re ga ma pa little champs 2022..

नई दिल्ली। टीवी पर यूं तो आपने सीरीयल, डांसिंग और कॉमेडी से जुड़े कई शो देखें ही होंगे। खासकर लोगों को बच्चों से जुड़े शो देखना पसंद आता है। टीवी पर बच्चों ने अपने डांस और सिंगिंग से लोगों के बीच खास जगह बनाई है। इस वक्त बच्चों के सिंगिग शो सा रे गा मा पा ‘लिटिल चैंप्स’ ने छोटे परदे पर वापसी की है। शंकर महादेवन, नीति मोहन और अनु मलिक जैसे दिग्गज गायकों की मौजूदगी में इस सिंगिंग रियलिटी शो की शुरुआत हुई थी। इस महीने 15 अक्टूबर को हुई शो की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। अब तक शो में एक से बढ़कर एक कई ऐसे सिंगिंग टैलेंट देखने को मिले जिसने सभी को खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

सा रे गा मा पा ‘लिटिल चैंप्स’ शो में कम उम्र के बच्चे अपनी गायकी का जो प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। इस बीच अब शो की एक क्लिप माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वायरल हो रही है। इस क्लिप में एक 9 साल का बच्चा जो कि जागरण में गाना गाने का काम करता है वो मंच पर ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिए…’ भजन गाते हुए सुनाई दे रहा है।

वीडियो में बच्चा जिस भाव के साथ माता का भजन गाता है वो वहां मौजूद जजों समेत सभी को इमोशनल कर देता है। शो की जज नीति मोहन को आप वीडियो क्लिप में रोते हुए देख सकते हैं। वीडियो की आखिर में आप जजों को लड़के को स्टैंडिंग ओवेशन देते हुए और उसकी गायकी की तारीफ करते हुए देख सकते हैं।

यहां देखें वीडियो

बच्चे का जो ये वीडियो वायरल हो रहा है उसे एक पत्रकार द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए पत्रकार संदीप तिवारी ने कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘इस जागरण वाले 9 साल के बच्चे का गाना सुनकर सभी भावुक हो गए। आप भी सुनकर दंग रह जाएंगे…अगर अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें। सोशल मीडिया पर देखा तो साझा किया।’ 2. 20 मिनट के इस वीडियो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। ट्विटर पर तो इस वीडियो को अब तक 1.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। बता दें बच्चे का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो भजन गाने से पहले है। इस वीडियो में बच्चा माता का भजन गाने से पहले अपने चप्पल उतारता हुआ दिख रहा है।

अब ट्विटर यूजर्स बच्चे की इस मासूमियत और उसकी गायकी पर खूब प्यार भी बरसा रहे हैं। यूजर्स माता से बच्चे पर अपनी कृपा सदैव बनाए रखने के लिए कह रहे हैं। चलिए अब आपको दिखाते हैं ट्विटर पर बच्चें के इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के क्या रिएक्शन आ रहे हैं।

एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट करते हुए लिखा, ‘पराम्बा मां आद्यशक्ति जगजननी भवानी इस बच्चे पर खूब कृपा करें और यह बहुत बड़ा मुकाम जिंदगी में हासिल करें जिससे ये अपने और अपने परिवार सभी क्लेश व कष्टों का निवारण कर पाये’।

रजत गिरी गोस्वामी नाम के एक यूजर ने बच्चे के भजन से पहले चप्पल उतारने की तारीफ की और कहा कि ये होती है भक्ति।

अमित नाम के एक यूजर ने माता वैष्णो देवी से बच्चे पर अपना आशीर्वाद बनाए रखने की बात कही है।

एक यूजर ने लिखा कि भगवान उसे हर सफलता दे।

विवेक मिश्रा नाम के यूजर ने बच्चे की प्रतिभा की तारीफ की है।

हरिश बंसल नाम के यूजर ने बच्चे की तुलना हीरे से करते हुए लिखा, ‘हीरा अभी खदान में है, तप रहा है, बन रहा है, याद रखो, ये दुख ये हादसे, ये कठिनाइयां, ये मुफलिसी का वक्त, ये इसकी परीक्षा है, हीरे को चमक पाने के लिए बहुत औजारों से गुजरना पड़ता है, तब वो किसी नग में जड़ने के काबिल बनता है, मां दुर्गा इस बच्चे की निगेहबान कर रही है, जय माता दी’।

Exit mobile version