नई दिल्ली। भोजपुरी सुपरस्टार और दूसरी बार गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन काफी पॉपुलर हैं। एक्टर को जितना फिल्मों में पसंद किया जाता है, उससे कहीं ज्यादा गोरखपुर की जनता जमीनी स्तर पर एक्टर को पसंद करते हैं। एक्टर की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब दिखते हैं..ऐसा ही नजारा नैनीताल में देखने को मिला, जहां एक्टर के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ दिखी। एक्टर ने खुद अपनी फैन फॉलोविंग की तगड़ी फोटो शेयर की है,तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।
सांसद बनने के बाद लिया आशीर्वाद
रवि किशन को सांसद बने हुए 1 महीना हो चुका है और इसके लिए जनता का धन्यवाद करना नहीं भूलते हैं लेकिन अब एक्टर को अपनी पत्नी के साथ कैंची धाम बाबा नीम करौली महाराज के दर पर देखा गया। रवि किशन ने खुद सोशल मीडिया पर कैंची धाम के दर्शन की फोटोज शेयर की हैं। फोटो में एक्टर अपनी पत्नी के साथ सिंपल अवतार में दिख रहे हैं। एक फोटो में एक्टर को फैंस की भीड़ ने घेर रखा है। एक्टर के साथ सेल्फी लेने की होड़ देखी गई लेकिन एक्टर ने फैंस को निराश न करते हुए सबके साथ सेल्फी ली। फैंस के चेहरे पर भी गजब की खुशी देखने को मिली है।
लगभग हर साल जाते हैं नीम करौली
पोस्ट को शेयर कर रवि किशन ने लिखा- नीम करौली बाबा की जय। फैंस भी पोस्ट को देखकर रिएक्टर कर रहे हैं और नीम करौली बाबा के जयकारे लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जय श्री नीम करोली बाबा जी की। एक अन्य ने लिखा- कोई नही है टक्कर में बिहारी के। एक दूसरे यूजर ने लिखा-जय हो,बाबा नीम करौली, जय महाकाल। बता दें कि एक्टर बीते साल यानी 2023 में भी नीम करौली बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे। उससे पहले विराट कोहली को भी बाबा के दर पर देखा गया था।